प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जयमाला देवी के नाम भेजा धन्यवाद पत्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जयमाला देवी के नाम भेजा धन्यवाद पत्र

केएमबी गणेश तिवारी

सुल्तानपुर। कादीपुर के अखंड नगर विकास खण्ड के जय ज्ञान नगर उनुरखा ग्रामसभा निवासी जय माला देवी पत्नी महेंद्र कुमार तिवारी जिन्होंने रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर भाई बहन के परस्पर स्नेह को दर्शाते हुए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को राखी भेजा था, जिसे प्रधानमंत्री मोदी ने स्वीकार किया और धन्यवाद पत्र भी भेजा। प्रधानमंत्री का पत्र भारतीय डाक के माध्यम से जय ज्ञान नगर उनुरखा ग्रामसभा में पहुंचा तो ग्रामसभा में खुशी जताई गई। उनके बड़े पुत्र हरिश्चंद्र तिवारी और प्रेमचन्द्र तिवारी ने खुशी जताई। उनके छोटे पुत्र कृषि विशेषज्ञ ज्ञानचन्द्र तिवारी ने खुशी जताते हुए कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री का धन्यवाद पत्र हमारी मां के नाम आना यह हमारे परिवार और ग्रामसभा के लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का पत्र आने से हमारे ग्रामसभा का सम्मान पूरे जनपद में बढ़ा है। प्रधानमंत्री का रक्षाबंधन के पावन पर्व के रूप में पत्र आना भाई बहन के रिश्ते को दर्शाता है। उन्होंने बताया कि यह दूसरा मौका है जब प्रधानमंत्री ने हमारी माता के नाम धन्यवाद पत्र भेजा है। परिवार के अन्य सदस्य डॉ पारस नाथ तिवारी, वीरेन्द्र प्रसाद तिवारी, रवीन्द्र नाथ तिवारी, डॉ जितेन्द्र तिवारी, धीरेन्द्र तिवारी, राजेश तिवारी, राकेश तिवारी, संतोष तिवारी, मनोज तिवारी, महेश तिवारी, दिनेश तिवारी, सूरज तिवारी, सौरभ तिवारी, प्रांजल तिवारी, जय तिवारी, शुभम तिवारी, शोम तिवारी, अर्श तिवारी, शिखर तिवारी, प्रखर तिवारी ने खुशी जताई तो वहीं ग्राम सभा के सम्मानित व्यक्ति डॉ दीपनारायण तिवारी (पूर्व प्रोफेसर काशी हिन्दू विश्वविद्यालय वाराणसी) और अशोक कुमार तिवारी जो वाराणसी में रेलवे में कार्यरत हैं ने फोन के माध्यम से खुशी जताई और प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद दिया। ग्रामप्रधान अजय कुमार ने खुशी जताते हुए कहा कि ग्रामसभा जय ज्ञान नगर उनुरखा में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री का धन्यवाद पत्र आना बहुत ही गौरव की बात है। इससे हमारे ग्राम सभा का सम्मान बढ़ा है। ग्राम सभा के हनुमान प्रसाद तिवारी, सुरेश तिवारी, शिक्षक देवेंद्र तिवारी, अमरीश कुमार पाण्डेय, आलोक तिवारी ने मां को फोन के माध्यम से धन्यवाद दिया। इस मौके पर ग्रामसभा के कोटेदार श्याम नारायण तिवारी, विजय नारायण तिवारी, अर्जुन तिवारी, गंगाशरण तिवारी, जय भगवान तिवारी, पवन तिवारी, रोहित रंजन तिवारी, राहुल तिवारी, अजय तिवारी, अम्बे प्रसाद तिवारी, सुजीत तिवारी, अनूप तिवारी, वैभव पांडेय, सत्यम तिवारी, अभिषेक तिवारी, अभिनव तिवारी, संतोष तिवारी(बीडीसी), रामचेत मौर्या, माता फेर यादव, सुनील यादव, सतीश यादव, हर्सित शर्मा, गुड्डू शर्मा, शिखर शर्मा, उजागिर राजभर, जंगली राजभर समेत अन्य ने खुशी जताई। इस मौके पर जयज्ञान एग्री जंक्शन फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड जय ज्ञान नगर उनुरखा के डायरेक्टर टीम से राहुल तिवारी, अभिषेक पांडेय, दिव्यांश कुमार त्रिपाठी, शैलेश दूबे, रोहित पांडेय ने मां को फोन के माध्यम से बधाई दी।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال