अगले बरस तू जल्दी आना के जयघोष एवं हर्षोल्लास के साथ विसर्जित हुए गणपति बप्पा
सिंगोड़ी पुलिस ने विसर्जन के दौरान किया पुख्ता इंतजाम
सिंगोड़ी। गणपति बप्पा मोरया के जयघोष के साथ गणपति महोत्सव संपन्न हुआ। गणेश चतुर्थी के दिन से शुरू हुआ गणपति महोत्सव का कार्यक्रम भगवान गणेश की प्रतिमा विसर्जन के साथ संपन्न हुआ। इस दौरान श्रद्धालुओं ने अपने समस्त विघ्न बाधाओं के हरण के लिए गणपत महाराज की आराधना की। ग्राम सिंगोड़ी से लगभग दो कि.मी की दूरी पर छिंदवाड़ा मार्ग पर स्थित पेच नदी मे गणेश विसर्जन बड़ी ही धूमधाम ओर हर्षोल्लास से किया जा रहा है जिसमे छिंदवाड़ा सहित आसपास के विभिन्न क्षेत्रों के श्रद्धालु एवं भक्तगण भारी संख्या में पेंच नदी गणेश विसर्जन करने पहुंच रहे हैं।सिंगोड़ी पुलिस ने विसर्जन के दौरान किया पुख्ता इंतजाम। ग्राम सिगोडी चौकी प्रभारी राजेश साहू व ग्राम पंचायत सरपंच कपिल ठाकुर एवं पुलिस स्टाफ की ओर से स्थानीय पेंच नदी घाट में गणेश प्रतिमा के विसर्जन के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए।गणेश विसर्जन की जगह पर पुलिस के जवानों को लगाया गया और जैकेट तैराकियो की व्यवस्था बनाई गई साथ ही नाव की भी व्यवस्था की गई ताकि किसी भी प्रकार की कोई घटना से बचा जा सके। वही सभी गणेश प्रतिमाओं को एक एक करके विसर्जित कराया जा रहा हैं। इस अवसर पर चौकी प्रभारी राजेश साहू, प्रधान आरक्षक इंद्रजीत पटेल, आरक्षक मुकेश, होमगार्ड सैनिक शिवशंकर सहित सचिव एवं राजस्व विभाग का अमला मुख्य रूप से मौजूद रहा।
Tags
विविध समाचार