शहीद जवान रमाकांत यादव के अंतिम दर्शन के लिए उमड़ा महाजनसैलाब
केएमबी रुखसार अहमद
सुल्तानपुर। भारतीय सेना में तैनात रमाकांत यादव राजस्थान में ड्यूटी के दौरान दुर्घटना से शहीद हो गए। शहीद जवान रमाकांत शहीद जवान रमाकांत की ड्यूटी के दौरान सर्पदंश के कारण बीते दिनों मृत्यु हो गई थी। जवान रमाकांत के शहीद होने की खबर जब परिवारी जनों एवं क्षेत्रवासियों को मिली तो वह सब स्तब्ध रह गए। केएमबी न्यूज़ परिवार ईश्वर से प्रार्थना करता है कि ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें एवं केएमबी न्यूज़ परिवार शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करता है।भारत पाक सीमा से शहीद जवान का शव पैतृक आवास लंभुआ पहुंचा तो क्षेत्रवासी अपने शहीद लाल की एक झलक पाने के लिए उमड़ पड़े। राष्ट्रध्वज लेकर कस्बा निवासियों और ग्रामीणों ने शहीद सैनिक का सम्मान किया। विदित रहे कि घने जंगल में गश्त के दौरान सैनिक रमाकांत यादव उम्र 21 वर्ष का सांप काटने से निधन हुआ था। कोतवाली के बसावनपुर निवासी रमाकांत यादव इन्फेंट्री बटालियन में तैनात थे। भारी भीड़ के साथ स्थानीय पुलिस भी मौके पर मुस्तैद है। अंतिम दर्शन के लिए लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा है। पूरे सैनिक सम्मान के साथ रमाकांत का अंतिम संस्कार किया जाएगा।कर्तव्य पथ पर जान गवाने वाले माटी के लाल को अंतिम विदाई देने हजारों क्षेत्रवासी पहुँच रहे हैं। क्षेत्रीय विधायक सीताराम वर्मा, एसडीएम समेत सैकड़ों महिलाएं, पुरुष व बच्चे सैनिक को सम्मान देने एवं अंतिम दर्शन के लिए जवान के पैतृक आवास पहुंच रहे हैं। अपने साथी को लेकर पहुँचे देश के जवानों ने पार्थिव शरीर को तिरंगे में लपेटा था। वीर सैनिक की शव यात्रा में जो जहां था वहीं से शामिल हो गया। भारत माता की जय और जय हिंद के गगनभेदी नारे लग रहे थे। जिले का नाम रोशन करने वाले शहीद जवानों को एक बार फिर केएमबी न्यूज़ परिवार की तरफ से विनम्र श्रद्धांजलि एवं शत-शत नमन है।
Tags
विविध समाचार