शासकीय महाविद्यालय कुरई में मनाया जायेगा आजादी का अमृत महोत्सव

शासकीय महाविद्यालय कुरई में मनाया जायेगा आजादी का अमृत महोत्सव

केएमबी नीरज डेहरिया

सिवनी। शासकीय महाविद्यालय कुरई जिला सिवनी (मप्र) में 15 अगस्त 2023 तक आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जायेगा। यह आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना, कैरियर मार्गदर्शन योजना  के संयुक्त तत्वाधान में मनाया जाएगा। प्राचार्य बीएस बघेल ने बताया कि  इस महोत्सव में भारत की स्वतंत्रता के लिए अपना बलिदान देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया जाएगा। सह-संयोजक डॉ श्रुति अवस्थी ने बताया कि  15 अगस्त 2023 तक महाविद्यालय में हर माह एक प्रबुद्ध वर्ग संगोष्ठी होगी। ये संगोष्ठी के विषय वैज्ञानिक, व्यापारी, पत्रकार, अधिवक्ता, किसान, श्रमिक और महिला आदि वर्ग के लोगों का स्वाधीनता संग्राम में योगदान होगा। इस आयोजन की सदस्य श्रीमती तीजेश्वरी पारधी ने बताया कि अमृत महोत्सव के परिप्रेक्ष्य में महाविद्यालय  में विभिन्न प्रतियोगिताएँ चित्रकला, निबंध लेखन, भाषण, फेंसी ड्रेस, कविता लेखन-गायन, गीत लेखन-गायन, प्रेरक कहानियाँ, रंगोली, पोस्टर आदि होंगी। आजादी के अमृत महोत्सव प्रभारी प्रो. पंकज गहरवार ने इस आयोजन पर विस्तार से चर्चा करते हुए बताया कि पहला चरण 5 सितम्बर से 13 सितंबर 2022 तक होगा। द्वितीय चरण जिला स्तर पर 22 से 30 सितंबर 2022 तक होगा। जो भी प्रतियोगी जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करेंगे, उन्हें तृतीय चरण के लिये संभाग स्तर की प्रतियोगिताओं में सहभागिता करने का अवसर मिलेगा। संभाग स्तर की प्रतियोगिताएँ 10 से 18 अक्टूबर तक होंगी। चौथे चरण पर राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएँ विभिन्न संभागों में 10 से 15 अगस्त 2023 तक होंगी। इस आयोजन को सफल बनाने में महाविद्यालय परिवार से डॉ कंचनबाला डावर, तीजेश्वरी पारधी, जयप्रकाश मेरावी, प्रो. पवन सोनिक, अंकित गोयनर, डॉ सतीश झारिया, योगेश तिवारी,डॉ रविन्द्र अहिरवाल का मार्गदर्शन व सहयोग मिल रहा हैं। महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़े स्वयंसेवक व स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन से जुड़े कैरियर मित्र शिफा अंजुम, रेहाना खान, निकिता नागवंशी, किममी पराते, शिवानी डहरवाल, आस्था डहरवाल, आलिया खान इस कार्यक्रम का सोशल मीडिया में प्रचार प्रसार कर अन्य विद्यार्थियों को जुड़ने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال