इंस्पेक्टर निशू तोमर न्यायालय परिसर के बाहर हुए गिरफ्तार
केएमबी रूकसार अहमद
सुल्तानपुर। इंस्पेक्टर निशू तोमर जिला सत्र न्यायालय परिसर के बाहर से पकड़े गए। लंबे समय तक नीशू तोमर और नगर कोतवाली पुलिस के बीच लुका छुपी का खेल चलता रहा। निशू तोमर के न्यायालय परिसर में होने की सूचना पर पहुंची थी पुलिस। पुलिस की महिला आरक्षी तरफ से इंस्पेक्टर पर दर्ज कराया गया था नगर कोतवाली में मुकदमा।मामले में बयान देने से बच रहे नगर कोतवाल और पुलिस अधिकारी। निशू तोमर की गिरफ्तारी के संबंध में नगर कोतवाल से वार्ता की गई तो उन्होंने कहा कि वह बाहर हैं और निशु तोमर की विवेचना महिला थाने को स्थानांतरित कर दी गई है। इस संबंध में कोई भी जानकारी महिला थाने से ही प्राप्त की जा सकती है
Tags
विविध समाचार