बेखौफ बदमाशो ने संगीत घराने के युवा आदर्श मिश्रा की ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या

बेखौफ बदमाशो ने संगीत घराने के युवा आदर्श मिश्रा की ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या

केएमबी दीपक सिंह

आजमगढ़। शहर से सटे कंधरापुर थाना अंतर्गत संगितज्ञों के गांव हरिहरपुर में मंगलवार की शाम को स्थानीय दबंगों ने संगीत से जुड़े परिवार के एक युवा सदस्य की ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या कर दी है। बताया जा रहा है कि गांव में युवक अपने घर के पास ही था तभी दो अन्य स्थानीय युवक बाइक से आए और उसको लक्ष्य कर गोली मार दिये। गोली मारने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। गंभीर हालत में 23 वर्षीय आदर्श मिश्रा पुत्र तबला वादक राजेश मिश्रा को समीप के लक्षिरामपुर में एक अस्पताल में ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने अस्पताल के बाहर ही चक्का जाम कर दिया। सूचना के बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस पहुंच गई थी। थोड़ी देर में डीआईजी अखिलेश कुमार व एसपी अनुराग आर्य भी मौके पर पहुंच गए थे। जांच पड़ताल जारी थी, आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर दबिश दी जा रही थी। फिलहाल तहरीर मिलने का इंतजार किया जा रहा था। एसपी ने बताया कि फिलहाल जानकारी मिली है कि मुख्य आरोपी गोल्डी उर्फ सुशील यादव पुत्र राम नयन यादव निवासी हरिहरपुर का नाम सामने आया है जबकि एक दूसरा युवक बाइक चला रहा था। आदर्श मिश्रा के सिर में गोली मारी गई थी। इसके बाद भगदड़ में कुछ अन्य लोग भी जख्मी हुए थे जिनको अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया है। एसपी ने बताया कि इस मामले में कठोर कार्रवाई की जाएगी। 2 लोगों को हिरासत में लिया गया है। आरोपियों की तलाश जारी है। घटना में अभियुक्तों के खिलाफ अवैध संपत्ति के जब्तीकरण गैंगस्टर और एनएसए तक की कार्रवाई की जाएगी और यह एक प्रकार से नजीर साबित होगी। बता दें कि कुछ दिन पूर्व ही मुख्यमंत्री खुद हरिहरपुर गांव आकर यहां के संगीत घराने के विकास को लेकर तमाम योजनाओं की घोषणा की थी और संगीतज्ञ को सम्मानित भी किया था। इसलिए पुलिस के लिए इस घटना के जल्द से जल्द खुलासे की बड़ी चुनौती है।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال