धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है गणेश उत्सव
बिछुआ। धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ गणपति महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।विघ्नहर्ता गणेश भगवान की उपासना लोग अपने अपने अनुसार कर रहे हैं। ऐसी मान्यता है कि गणेश भगवान के पूजन से मनुष्य के सारे पाप एवं दुख दर्द मिट जाते हैं और साधक को सुख, संपत्ति, यश, वैभव, धन-धान्य की प्राप्ति होती है। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्री गजानंद गणेश उत्सव समिति, चूना गली का बाहुबली राम मंदिर के पीछे छोटी बाजार में गणेश उत्सव भव्यता से मनाया जा रहा है। महोत्सव में आकर्षक झांकियां आकर्षण का केंद्र बनी है झांकियों में भगवान भोलेनाथ जी द्वारा कार्तिकेय को अपने हाथों में उठाना व श्री कार्तिकेय जी द्वारा ताड़कासुर के वध किये जाने की सजीव झांकी का प्रदर्शन चलित प्रतिमाओ के द्वारा किया जाएगा। ताड़कासुर वध उपरांत भगवान श्री गणेश जी का प्रसन्न भाव से प्रकट होना दर्शाया जाएगा। साथ ही डिजिटल लाइट (3डी) लेजर शो मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेगा।
Tags
विविध समाचार