पंचायत भवन की जगह को लेकर भाजपा और जिला प्रशासन में धक्का मुक्की एवं मारपीट

पंचायत भवन की जगह को लेकर भाजपा और प्रशासन में धक्का मुक्की एवं मारपीट

केएमबी दीपक सिंह
 
आजमगढ़। बीते शनिवार अपराह्न लगभग 3:00 बजे निजामाबाद तहसील में लगभग 20 की संख्या में भाजपा के पदाधिकारी उप जिलाधिकारी के चेम्बर में पहुंचे जहां तहसीलदार भी पहले से ही मौजूद थे। यह लोग अल्लीपुर गांव में पंचायत भवन के प्रकरण को लेकर अधिकारियों से अपनी शिकायत कर रहे थे। इसी बात को लेकर चेंबर के अंदर ही झड़प हो गई जो कि धक्का मुक्की, मार पीट में तब्दील हो गई। इस बात से नाराज भाजपा पदाधिकारियों ने एसडीएम चेंबर के बाहर जिलाध्यक्ष ऋषि कांत राय के नेतृत्व में धरने पर बैठ गए। सूचना पर पहुंचे अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अमित कुमार मिश्रा उप जिलाधिकारी के चेंबर में भाजपा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सहजानंद राय, जिलाध्यक्ष ऋषि कांत राय, उपाध्यक्ष शेर बहादुर सिंह के साथ वार्ता करने के लिए बैठे। वही बाहर भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता धरने पर बैठे हुए थे इसी बीच एक लेखपाल द्वारा नारेबाजी करने से उत्तेजित भाजपा कार्यकर्ता मारपीट पर उतारू हो गए। किसी तरह भाजपा पदाधिकारियों एवं प्रशासन ने एक दूसरे को समझा कर मामले को शांत कराया। सूचना पर कई थानों की फोर्स  तथा पीएसी के जवान मौके पर पहुंच गए। इधर भाजपा पदाधिकारी भाजपा कार्यालय पर पहुंचकर बैठक कर रहे थे उधर तहसील प्रांगण में उप जिलाधिकारी के चेंबर में प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक हो रही थी तो तहसील सभागार में लेखपाल संघ की भी बैठक हो रही थी। लेखपाल संघ के स्थानीय अध्यक्ष विक्रांत सिंह ने कहा कि अराजक तत्वों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाय तथा तहसील परिसर में निजामाबाद की एक पुलिस चौकी की एक शाखा बनाई जाए। उन्होंने कहा कि जब तक हमारी उक्त दोनों मांगे नहीं मांगी जाएंगी हम लोग सभी प्रशासनिक कार्य बन्दकर पूरे जिले के लेखपाल संघ हड़ताल पर चले जाएगे। अपर जिलाधिकारी अनिल कुमार मिश्र ने बताया कि अलीपुर गांव में गाटा संख्या 92, 93 जिसका मुकदमा दीवानी न्यायालय में चल रहा है उसका स्थगनादेश समाप्त हो चुका है। वहीं ग्राम प्रधान हाईकोर्ट के आदेश पर निर्माण करना चाहता है जिसका गांव के एक भाजपा नेता विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा है जो कुछ भी हुआ है उसकी जांचकर न्यायोचित कार्यवाही की जाएगी।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال