एनएसएस स्वयं सेवकों ने चलाया "स्वच्छता ही सेवा" अभियान
छिंदवाड़ा। भारत सरकार द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत स्वच्छता पखवाड़ा 15 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में शासकीय महाविद्यालय बिछुआ की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा प्राचार्य डॉ. आर पी यादव के मार्गदर्शन में बिछुआ के ग्राम झामटा में एनएसएस स्वयं सेवकों ने शासकीय माध्यमिक शाला परिसर में एवम ग्राम पंचायत परिसर में जल जमाव की साफ सफाई, फेंके हुए प्लास्टिक, कूड़े कचरे को एकत्रित कर उसका उचित निष्पादन किया। साथ ही ग्राम से लगे हुए जंगल में सड़कों के किनारे फेंके गए कचरे का प्रबंधन किया गया। स्वयं सेवकों ने एनएसएस गीत "राष्ट्र सेवा योजना से जुड़िए ना" गीत के माध्यम से ग्रामीणों को स्वच्छता के लिए प्रेरित किया। यह जागरूकता अभियान रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डॉ. नवीन कुमार चौरसिया के नेत्रत्व में संपन्न किया गया। सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत दृश्य स्वच्छता की थीम पर महाविद्यालय की सहायक प्राध्यापक डॉ. कविता चहल, डॉ. नसरीन अन्जुम खान, डॉ. स्मिल बेलिया, शिवानी सोनी ने एनएसएस स्वयं सेवकों संध्या मानमोड़े, लीना नागरे, पूजा मानमोड़े, फिरोज उइके, तरुण घागरे आदि को समाज में स्वच्छता का व्यापक प्रसार करने एवम जनभागीदारी से सार्वजनिक स्थानों की साफ सफाई के लिए प्रेरित किया।
Tags
शिक्षा समाचार