किराना दुकानों में धड़ल्ले से बिक रही है अंग्रेजी दवाइयां, विभाग का इस और नही ध्यान
सिवनी। घंसौर ब्लाक के अंतर्गत मुख्यालय घंसौर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में किराना दुकानों पर धड़ल्ले से अंग्रेजी दवाइयां बिक रही है। सूत्रों ने बताया कि दुकानदारों द्वारा बिना डॉक्टर पर्ची के लोगों को दवाइयां दे दी जाती है, यहां तक कि इन दवाइयों को बेचने का भी इनके पास कोई पुख्ता लाइसेंस और आदेश नहीं होता है, वही भोले भाले ग्रामीण लोगो को ये दवाइयां महंगे दामों पर भी बेची जाती है। ग्रामीण क्षेत्रों की किराना दुकानों पर बेनोंवेट सी, विटामिल जीएम, क्लोबेटामिल जी, पेन ड्रम प्लस, मेलामेट, स्किन शाइन क्रीम, के लाइट क्रीम, सहित कई पेन किलर गोलियां, फ्लेक्सोन, कॉन्बिफ्लेम के साथ ही कई प्रकार की दवाइयां और सीरप आदि खुले में धड़ल्ले से किराना दुकानों पर बेचे जा रहे हैं और इनकी एक्सपारी डेट को देखना भी कई ग्रामीणों को समझ नही आता है। ऐसे में इन किराना दुकानों पर कोई भी अंकुश नहीं लगा पा रहा है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार घंसौर नगर की ही कई किराना दुकान ऐसी है जहां पर दर्जनों कार्टूनों से दवाइयां उपलब्ध है। अगर जिला मुख्यालय से संबंधित विभाग घंसौर में जांच करवाएं तो कई किराना दुकानों में दवाइयों का जखीरा मिल सकता है।
Tags
अपराध समाचार