दिनदहाड़े लुटेरों ने बाबा आभूषण के यहाँ लूट की घटना को दिया अंजाम
केएमबी रूकसार अहमद
सुल्तानपुर। नगर के व्यस्ततम इलाके चौक में बेखौफ लुटेरों ने बाबा आभूषण के यहां सर्राफ की माँ पर हमला कर लूट की सनसनी वारदात को अंजाम दिया। रविवार को शहर की सड़कों पर पसरे सन्नाटे का लाभ उठाते हुए असलहाधारी लुटेरों ने नगर कोतवाली से चंद दूरी पर स्थित बाबा आभूषण को निशाना बनाया। इस दुःसाहसिक एवं सनसनीखेज वारदात की सूचना पाकर सीओ सिटी मैं फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर घटना का निरीक्षण किया। शहर के बीचों बीच दुकान में घुसकर हुई लूट से आसपास के व्यापारियों में भय एवं रोष व्याप्त है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार 1:00 बजे दिन मे दो की संख्या में आए लुटेरों ने लूट की घटना को अंजाम देकर माल लेकर फरार हो गए। बताते चलें कि बाबा आभूषण शहर की प्रतिष्ठित सर्राफ की दूकान है जो नगर कोतवाली से चन्द कदम स्थित है। लुटेरों ने मशहूर सर्राफ व्यवसाई की माँ को पीटकर लूटपाट किया। वहां मौजूद स्टाफ ने लुटेरों को रोकने का प्रयास किया तो बेखौफ लूटेरे ने उस पर भी हमला कर किया। घटना के संदर्भ में क्षेत्राधिकारी नगर से वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि घटना के विभिन्न पहलुओं की बारीकी से जांच की जा रही है। जल्द ही घटना की प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
Tags
अपराध समाचार