जनपद पंचायत धनोरा के विधायक प्रतिनिधि बने संतकुमार राय
सुनवारा (धनोरा)। विधानसभा केवलारी में विधायक राकेश पाल सिंह ने जनपद पंचायत धनोरा में अपने प्रतिनिधि के रूप में धनोरा क्षेत्र के ग्राम पल्ला निवासी एवं भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री संतकुमार राय को विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है। आपको बता दें कि संतकुमार राय धनोरा क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता एवं भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री है। वही संतकुमार राय ने स्वयं के विधायक प्रतिनिधि बनने पर विधायक राकेश पाल सिंह का आभार व्यक्त किया है। साथ ही जनता की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहने के लिए विश्वास दिलाया है। संतकुमार राय के विधायक प्रतिनिधि नियुक्त होने पर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष डॉ नवल किशोर श्रीवास्तव, मुकेश जैन पहलवान, डॉ नीलेश जैन, धनोरा युवा मोर्चा अध्यक्ष विनय मोनू राय, धनोरा जनपद सदस्य मामलेश पटेल, नरेंद्र कुमार उइके, अभिनय राय, धनोरा युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष प्रबल जैन,एवं धनोरा भारतीय जनता पार्टी के संगठन के अनेक कार्यकर्ताओं ने भी संतकुमार राय को सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई देते हुए राजनीतिक उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं की हैं।
Tags
विविध समाचार