युवक ने फांसी लगाकर समाप्त की अपनी जीवनलीला
केएमबी रूकसार अहमद
सुल्तानपुर। गोसाईगंज थाना क्षेत्र के द्वारिकगंज चौकी अंर्तगत बाबूगंज बाजार में बुधवार की शाम एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। लोगों का कहना है कि मृतक युवक के पास से एक सुसाइड नोट मिला है। सूत्रों के मुताबिक सुसाइड नोट में मृतक ने कुछ लोगों का नाम लिखते हुए उन्हें अपनी मौत का जिम्मेदार बताया है। बुधवार की शाम रवि अग्रहरि (29) पुत्र बद्री अग्रहरि ने कमरे के भीतर साड़ी के फंदे के सहारे फांसी लगा ली। परिवारीजनों को खिड़की से देखने पर पता चला कि रवि अग्रहरि फाँसी के फंदे से झूल रहा है। परिजनों ने दरवाजे को तोड़कर रवि के शव को फांसी के फंदे से नीचे उतारा। उसे आनन फानन में स्थानीय सीएचसी इलाज हेतु ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष गोसाईगंज का कहना है कि जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव अपने कब्जे में लिया उस वक्त मृतक व्यक्ति के पास कुछ नहीं मिला। थानाध्यक्ष ने यह भी बताया मृतक के पिता ने तहरीर लिख कर दिया कि हमारे बेटे ने खुदकुशी कर ली है। बाद में अब सुसाइड नोट की बात सामने आई है जिसकी जांच चल रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस घटना के हर पहलुओं की बारीकी से जांच की कर रही है। जांच के उपरांत आवश्यक विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
Tags
विविध समाचार