कमरौली पुलिस बढ़ती चोरी की घटनाओं को रोकने में नाकाम, चोरों के हौसले बुलंद
अमेठी। जिले के कमरौली थाना अंतर्गत औधोगिक क्षेत्र व आसपास आये दिन हो रही चोरी से क्षेत्रीय जनता का हो रहा लाखों का नुकसान। पुलिस प्रशासन से शिकायत के बाद भी नहीं रूक रही चोरी की घटना। बताते चले कि बीते बुधवार को सेक्टर- 4, औधोगिक क्षेत्र, जगदीशपुर निवासी मोहम्मद रहबर सिद्दीकी की फैक्ट्री में चोरों ने लाखों का माल पर हाथ साफ़ कर दिया। वहीं मोहम्मद रहबर सिद्दीकी ने बताया कि 10 अदद गैस कटिंग सेट, 3 फेस व 2 फेस की इलेक्ट्रिक मोटरें तथा लगभग 300 किलो लोहा आदि चोरी हो गया जिसकी सूचना सम्बन्धित थाना कमरौली प्रभारी को दिया है परन्तु अब तक एफआईआर व कोई कार्रवाई नहीं हुई। इससे पूर्व ग्राम कमरौली में खड़े डम्फरों की बैटरियां भी चोरी होने की घटना हो चुकी है। आये दिन की बढ़ती चोरी की घटनाओं से क्षेत्रीय लोगों में डर है। युपीसीडा तथा आसपास के ग्रामीणों ने चोरी की घटना को देखते हुए अपनी व अपने माल की सुरक्षा के प्रति चिंता जताते हुए कहा कि चोर कही बाहर के नहीं है। अगर वक़्त रहते पुलिस सख़्ती से कार्यवाही करे तो चोरों का पता चल जायेगा। वही पुलिस प्रशासन अपनी कोशिशों के बाद भी चोरों तक पहुंचाने में असफल दिख रही है। बेखौफ चोरों में पुलिस का भय नहीं रहा और वह बेखौफ होकर चोर चोरी की घटनाओं को लगातार अंजाम दे रहे हैं। अब देखना है कि पुलिस इन चोरों पर अंकुश लगाने के लिए कोई प्रभावी कार्रवाई करती है या क्षेत्र की जनता इसी तरीके से भय के माहौल में जीती रहेगी।
Tags
अपराध समाचार