बकरी चराने गये दो युवक की जर्जर भवन के भरभरा कर गिरने से हुई दर्दनाक मौत
केएमबी रूकसार अहमद
सुल्तानपुर। धम्मौर मंगलवार दोपहर को घर से बकरी चराने गए दो लोगो की गांव के बाहर बने पुराने ट्यूबवेल के नीचे दबने से मौत हो गई। धंमौर थानाक्षेत्र के देवराहर गांव निवासी देवा 17 वर्ष पुत्र जगलाल व पड़ोसी सिंटू 16 वर्ष पुत्र झुरहु दोनों घर से कुछ दूर नहर किनारे गए बकरी चराने गए थे। तभी अचानक बारिश होने लगी, बारिश से बचने के लिए पास बने एक पुराने ट्यूबवेल के कमरे के नीचे दोनों जाकर खड़े हो गए। तभी जर्जर भवन भरभरा कर गिर पड़ा जिसमें दबकर दोनों की मौत हो गई। जब तक इन दोनों को जर्जर भवन के मलबे से बाहर निकाला गया तब तक इनकी मौत हो चुकी थी। इस असामयिक मौत की सूचना जब परिजनों एवं गांव वालों को मिली तो गांव में सनसनी फैल गई और परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है।सूचना पर पहुंचे धम्मौर थाना प्रभारी निरीक्षक श्याम सुंदर एंव एसडीएम सदर व सीओ सिटी ने मौके पर जाकर परिजनों से बातचीत कर उन्हें हर संभव मदद दिलाए जाने का आश्वासन दिया।
Tags
विविध समाचार