नवागत थानाध्यक्ष तरुण पटेल ने संभाली बाजार शुकुल थाने की कमान

नवागत थानाध्यक्ष तरुण पटेल ने संभाली बाजार शुकुल थाने की कमान

केएमबी खुर्शीद अहमद
  
बाजार शुकुल, अमेठी। लॉ एंड ऑर्डर मेंटेन रखने के उद्देश्य से अमेठी पुलिस अधीक्षक डॉक्टर इलामारन अमेठी जनपद के पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल किया, जिसमें कई थानाध्यक्ष के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया गया। युवा तेज तर्रार इमानदार तरुण पटेल को शुकुल बाजार की कमान दी गई। इसी कड़ी में शुक्ल बाजार थानाध्यक्ष अखिलेश गुप्ता को जामो थानाध्यक्ष की जिम्मेदारी मिली और वाचक पुलिस अधीक्षक तरुण पटेल को शुकुल बाजार की जिम्मेदारी दी गई। वहीं प्रभारी निरीक्षक थाना जगदीशपुर अरुण कुमार द्विवेदी को प्रभारी निरीक्षक थाना अमेठी बनाया गया। प्रभारी निरीक्षक फुरसतगंज मनोज कुमार को प्रभारी निरीक्षक रामगंज बनाया गया, रामराज कुशवाहा अतिरिक्त निरीक्षक जगदीश को भी फुरसतगंज की जिम्मेदारी दी गई। शिवाकांत पांडे प्रभारी निरीक्षक जामो को प्रभारी निरीक्षक मुंशीगंज की जिम्मेदारी दी गई। संदीप कुमार राय थानाध्यक्ष मुंशीगंज को थानाध्यक्ष जगदीशपुर बनाया गया। उमेश कुमार मिश्रा थानाध्यक्ष रामगंज को थानाध्यक्ष संग्रामपुर की जिम्मेदारी दी गई, उमाकांत शुक्ला थाना प्रभारी अमेठी को अपराध शाखा गौरीगंज भेजा गया, परशुराम ओझा प्रभारी निरीक्षक थाना संग्रामपुर को अपराध शाखा गौरीगंज भेजा गया। नवागत थानाध्यक्ष तरुण पटेल शुकुल बाजार के थानाध्यक्ष बनाए जाने के बाद क्षेत्र के लोगों में उम्मीद की आस जगी है। क्षेत्र में कानून व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था स्वस्थ रहेगी तथा थाने आने वाले फरियादियों के साथ मित्रवत व्यवहार करेगी और उन्हें उचित न्याय दिलाएगी। बताते चलें कि पूर्व तरुण पटेल शुकुल बाजार थाने में बतौर एसआई कार्य कर चुके हैं। ऐसे में उन्हें बाजार शुकुल के परिवेश एवं महौल की पूरी जानकारी है।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال