ई रिक्शा चालक की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी
केएमबी रुकसार अहमद
सुल्तानपुर। संदिग्ध परिस्थितियों में ई रिक्शा चालक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के रुदौली गांव निवासी अशोक गुप्ता के ट्यूबवेल पर संदिग्ध परिस्थितियों में एक व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में भय एवं आक्रोश का माहौल व्याप्त है। मौत को लेकर लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं। पता चला है कि वीरेंद्र कुमार पुत्र जिया लाल निवासी ग्राम महेशुआ ई रिक्शा चलाकर अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करता था। स्थानीय लोगों ने पूछताछ में बताया कि महेसुआ चौराहे से किसी व्यक्ति ने ई रिक्शा चालक वीरेंद्र से कहीं छोड़ने के लिए बोला तो उस व्यक्ति को लेकर निकल गया, तब से वापस नहीं आया। अब उसकी लाश मिलने की सूचना परिजनों को मिली जिससे परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष कोतवाली देहात से वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि प्रकरण संज्ञान में है। वीरेंद्र की लाश थाना क्षेत्र के रुदौली में अशोक गुप्ता की टेबल पर पाई गई है। लोग हत्या की आशंका जता रहे हैं। लाश का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने पर ही हत्या के कारणों का खुलासा हो सकेगा।
Tags
अपराध समाचार