सेवानिवृत्त प्राचार्य सुषमा जैन को दी गई भावभीनी विदाई
बिछुआ। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिछुआ मे लगातार 16 वर्षो तक पदस्थ रही प्राचार्य सुषमा जैन को जिनकी सेवानिवृत्ति 30 जून 2022 को हुई थी, जिसके उपलक्ष्य में संस्था के समस्त स्टाफ सदस्य के द्वारा विदाई समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। शाला परिवार के नवीन प्राचार्य सुजाता आरसे एवं समस्त स्टाफ के द्वारा भव्य विदाई समारोह में स्वागत कर शाल श्रीफल एवं सप्रेम भेंट से सम्मान किया गया। स्टाफ सदस्यों के द्वारा अपने उद्बोधन में पूर्व प्राचार्य जैन की कार्यक्षमता, कार्यशैली एवं अनुशासन के कारण संस्था का लगातार 5 वर्षो तक परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा जिसके फलस्वरूप मुख्यमंत्री के द्वारा सुषमा जैन को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया एवं सांसद रही अनुसुईया उईके के द्वारा संस्था को 6 कम्प्यूटर प्रदाय किये गये। इनके कार्यो की आरसे मैडम के द्वारा भूरी-भूरी प्रशंसा की गई एवं इनके कार्यो की सराहना समस्त स्टाफ सदस्यों द्वारा की गई। विदाई समारोह में प्राचार्य जैन के द्वारा उद्बोधन में कहा गया कि संस्था की बेसिक आवश्यकता के लिए मेरे द्वारा भरसक प्रयास किया गया एवं छात्राओं के उज्जवल भविष्य के लिए मैंने कर्तव्य और निष्ठा से संस्था का परीक्षा परिणाम उत्तम एवं शत् प्रतिशत रहा जिसके लिए समस्त स्टाफ विषय शिक्षक की मेहनत रही है। समस्त विषय शिक्षक एवं छात्राएं इसके लिए बधाई के पात्र है। कार्यक्रम में पीटीए अध्यक्ष अनिता पाठे एवं सदस्य मुकेश चौके उपस्थित रहे।विदाई समारोह के दौरान शासकीय कन्या शिक्षा परिसर से समस्त स्टाफ की और से स्वागत और सप्रेंम भेंट संस्था प्रभारी सावन विश्वकर्मा, शशिभूषन तिवारी, अंजली सोनारे, ममता मानमोडे एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्राचार्य सुजाता आरसे, गणेश घागरे, रामप्रसाद परतेती, जितेंद्र नागरे, संजय परतेती, बलदेव ढोबारे, शेखर मेश्राम, रेखा बम्होरे, मोनिका टेकले, रानी चौरिया. हुरडे, बघेल मैडम, चारुमित्रा चौरे अतिथि शिक्षक व खेल एवं युवा कल्याण विभाग के ब्लॉक समन्वयक प्रकाश डेहरिया उपस्थित रहे।
Tags
शिक्षा समाचार