अल्टो कार न मिलने से नाराज पति ने पत्नी को फोन पर ही दिया तलाक
अमेठी। तिलोई मोहनगंज थाने के पाकर गांव की रहने वाली एक विवाहिता ने ट्रिपल तलाक आरोप लगाया है। पीड़िता का आरोप है कि दहेज में अल्टो कार न मिलने पर फोन पर ही पति ने तलाक तलाक तलाक बोलकर पत्नी को तलाक दे दिया। विवाहिता ने मामले की शिकायत थाने पर की है। पुलिस ने जांच उपरांत कार्रवाई का आश्वासन दिया है। पाकर गांव निवासी शहनाज बानो के मुताबिक 6 वर्ष पहले कफ़ील के साथ निकाह हुआ था जो विशंभर पट्टी थाना बाजार शुकुल का रहने वाला है। पीड़िता का कहना है कि ससुराली दहेज के लिए दबाव बना रहे थे। इस बाबत कई बार मारा-पीटा और प्रताड़ित भी किया लेकिन घर वालों के कहने पर वह प्रताड़ना बर्दाश्त करती रही। बताया कि 5 सितंबर को भी ससुराली जनों ने मारपीट की थी और सुलह समझौते के बीच वह फिर ससुराल चली गई। जहां से मारपीट के चलते वह फिर मायके चली आई और शुक्रवार को पति ने उसके मोबाइल नंबर पर फोन किया और साफ कहा कि अल्टो कार के बिना वह उसे नहीं रखेगा तथा फोन पर ही तीन बार तलाक तलाक कहकर फोन काट दिया। इंस्पेक्टर ज्ञानचंद शुक्ला ने बताया कि मामले की शिकायत मिली है जांच कराई जा रही है जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।
Tags
अपराध समाचार