उत्कृष्ट विद्यालय में जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता प्रतिभागी करेंगे जिले का प्रतिनिधित्व
बिछुआ। नगर में शुक्रवार को जनजाति कल्याण विभाग द्वारा आयोजित जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय बिछुआ प्राचार्य सी.के. दुबे. के कुशल मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में 14, 17 एवं 19 वर्ष के बालक बालिकाओं ने भाग लिया। जनजाति कार्यविभाग के शालाओ में अध्ययनरत विद्यार्थियों ने जुन्नारदेव, बिछुआ ने भाग लिया। इससे पूर्व विकासखण्ड प्रतियोगिता बिछुआ विकासखण्ड के खिलाडिय़ों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में मुख्य रूप से जनजाति कार्यविभाग के जिला खेल अधिकारी अनुरोध शर्मा, पीटीआई डेहरिया, संजीव गौतम, सुधीर गौतम, ललित गुप्ता, उदय उभेगावकर, जयपाल डेहरिया, बी.के.पडोले, जीवनसिंग रघुवंशी, दुर्गेश सावनेरे, शिवनरेंद् पहाडे, धनकुमार रत्ने व खेल एवं युवा कल्याण विभाग के ग्रामीण ब्लॉक समन्वयक प्रकाश डेहरिया मौजूद थे व जिले से आये व्याम शिक्षक धनंजय चौरसिया,राजीव गौतम का सहयोग रहा व वैस्ट फाईव बालक बालिका खिलाड़ियों को अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया व जिला स्तरीय मे चयनित खिलाड़ी मंडला में 17,18 सितंबर को भाग लेगे।
Tags
शिक्षा समाचार