त्रिशुंडी सड़क हादसे के घायलों का हालचाल लेने पहुंचे अमेठी जिले के डीएम और कप्तान
केएमबी रूकसार अहमद
सुल्तानपुर। जनपद अमेठी के थाना क्षेत्र रामगंज के त्रिशुंडी में देर रात हुए भीषण सड़क हादसे के घायलों का हालचाल लेने अमेठी जिले के डीएम और कप्तान जिला चिकित्सालय सुल्तानपुर पहुंचे। विदित रहे के इस भीषण सड़क में अनियंत्रित ट्रक और ई रिक्शा में जबर्दस्त भिड़ंत हो जाने के कारण 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है जबकि 6 अन्य गंभीररूप से घायल हो गए हैं। स्थानीय पुलिस एवम स्थानीय लोगों को मदद से घायलों को जिला चिकत्सालय सुल्तानपुर में भर्ती कराया गया जहां घायलों का इलाज चल रहा है। घटना की गभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी सुल्तानपुर जिला चिकत्सालय पहुंचकर घायलों को समुचित इलाज के निर्देश दिए। इसी क्रम में दोपहर बाद अमेठी जिले के जिलाधिकारी एवम पुलिस कप्तान जिला चिकत्सालय सुल्तानपुर पहुंचकर घायलों का हालचाल लिया और घायलों के उचित इलाज करने का निर्देश दिया।
Tags
विविध समाचार