ग्वारी में खेरोदाई को लेकर दो पक्षों के बीच हुई जमकर मारपीट
सुनवारा, धनोरा। सिवनी जिले के धनोरा थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम ग्वारी का मामला सामने आया जिसमें खेरोदाई को लेकर हुआ जमकर विवाद जो मामला धनोरा थाना पहुँच गया है और काफी लोगों को मारपीट में चोटे आई हैं। यह विवाद धर्म परिवर्तन को लेकर हुआ हैं और गोंडी धर्म मानने वाले गांव के लोगों का कहना था कि गांव में एक ही खेरोदाई होती है और एक ही खेरोदाई रहेंगी जिस व्यक्ति को भी पूजा पाठ करनी है खेरोदाई में कर सकता हैं। ऐसा गांव वाले का कहना था परंतु कुछ दूसरे धर्म के लोगों ने नई खेरोदाई बनाने का प्रयास किया जिससे गांव वाले आक्रोश में आ गए। उन्होंने उनसे कहा आप गांव में फूट डालना चाहते हैं। आपको पूजा पाठ करना है तो आप जो पुरातन से खेरोदाई हैं आप वहां पूजा पाठ कर सकते हैं पर दूसरा पक्ष इसको मानने से इनकार कर दिया जिससे गांव में विवाद बन गया और मारपीट हुई। गांव के कुछ असामाजिक तत्व जो एक धर्म छोड़कर दूसरे धर्म को अपनाकर गांव में अशांति का माहौल पैदा कर रहे है जिससे गांव में फूट हो चुकी है। गांव के सामाजिक लोगों ने समझाने का काफी प्रयास किया परंतु रामपाल बाबा धर्म मानने वाले लोगों ने इसका विरोध किया इस कारण ग्राम ग्वारी में मारपीट जैसी झगड़ा की घटना हो रही है। गांव वाले का कहना है कि गांव में एक खेरोदाई हैं और एक ही खेरोदाई रहेंगी और एक ही गांव रहेगा जिससे गांव में भाईचारा रहेगी परंतु कुछ असामाजिक तत्व जो दूसरे धर्म को अपना लिए हैं गांव में अलग-अलग भ्रांतियां फैला रहे हैं जिससे गांव की व्यवस्था बिगड़ गई है जिसको लेकर धनोरा थानेदार को दोनों पक्षों के तरफ से एफआईआर दर्ज कराई गई है लेकिन थानेदार एक तरफा कार्यवाही कर रहे हैं जिसको लेकर धनोरा ब्लॉक के सामाजिक लोगों ने थानेदार एवं तहसीलदार से उचित कार्यवाही एवं न्याय करने की मांग की है।
Tags
अपराध समाचार