पास्को एक्ट के फरार अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
सुल्तानपुर। बीते वर्ष 2021 में पास्को एक्ट के दर्ज मुकदमे में पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहे अभियुक्त तक पहुँची पुलिस। गैर प्रदेश के रहने वाले युवक ने आखण्डनगर थाना में घटना को दिया था अंजाम। अपराध रोकथाम व वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा के आदेश में चल रहे अभियान के तहत आखण्डनगर थाने में तैनात दरोगा वीरेन्द्र सोनकर ने इस अभियुक्त को गिरफ्तार करने में पाई सफलता। महीनों की तलाश बाद मय मुखबिर इस अभियुक्त को देखे जाने की मिली सूचना। सूचना पर विश्वास कर दरोगा वीरेन्द्र सोनकर ने इस फरार अभियुक्त को गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया। हीरा कुमार पुत्र धरीछन सहनी निवासी सेढा मठिया थाना संग्रामपुर जिला पूर्वी चम्पारण मोतिहारी प्रदेश बिहार को अहिरी फिरोजपुर के पास से गिरफ्तार करने में सफलता पाई। गिरफ्तारसुदा अभियुक्त को जेल भेजने की कार्रवाई की गई।
Tags
अपराध समाचार