डीएम ने लिया संज्ञान, कार्यदाई संस्था को रास्ता बाधित नहीं करने का दिया अल्टीमेटम
केएमबी मोहम्मद अफसर
सुल्तानपुर। जिले में स्थानीय सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी के निर्देश पर सड़क चौड़ीकरण का कार्य प्रगति पर है। शहर चौड़ीकरण योजना के जिम्मेदार नागरिकों के लिए असुविधा पैदा कर रहे हैं। शहर के डाकघर चौराहे से दरियापुर के बीच सड़क पर निर्माण मटेरियल गिराए जा रहे हैं। टैंकर और जेसीबी वाहन खड़े किए जा रहे हैं जिसकी वजह से दिनभर ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रहती है। नागरिकों ने उत्पन्न हो रही समस्या को जिलाधिकारी रवीश गुप्ता के समक्ष गुरुवार को उठाई है। आम नागरिकों से जुड़ी इस समस्या पर जिलाधिकारी रवीश कुमार गुप्ता ने कार्यदाई संस्था से जुड़े लोगों को आवागमन बहाल रखने के उद्देश्य से कोई भी अवरोध नहीं पैदा करने की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि मटेरियल और मशीनों को मुख्य आवागमन मार्ग से दूर रखा जाए जिससे ट्रैफिक जाम की समस्या उत्पन्न ना हो।
Tags
विविध समाचार