इन हाउस क्रीड़ा प्रशिक्षण के समापन अवसर पर प्रशिक्षणार्थियों को दिए पुरस्कार और प्रमाणपत्र
बिछुआ। सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग एन एस बरकड़े के निर्देशानुसार उत्कृष्ट विद्यालय बिछुआ में दो दिवसीय इन हाउस प्रशिक्षण क्रीड़ा का आयोजन प्राचार्य सी के दुबे के कुशल मार्गदर्शन में किया गया। प्रशिक्षण के समापन अवसर पर संस्था के प्राचार्य सी के दुबे, विकासखंड शिक्षा अधिकारी डॉक्टर एन एस परिहार द्वारा विकास खंड बिछुआ के शिक्षक शिक्षिकाओं को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार प्रदान किए गए। विभाग द्वारा आयोजित इस प्रशिक्षण के दूसरे दिन सभी से फीडबैक लिया गया और प्रशिक्षण में बताए गए खेलों का टेस्ट लिया गया। इस प्रश्नोत्तरी में सर्वाधिक अंक लेने वाले तीन शिक्षकों को प्राचार्य सी के दुबे द्वारा पुरस्कृत कर सभी को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।गुरुवार दूसरे दिन मास्टर ट्रेनर के रूप में ललित गुप्ता, अहफाज़ खान, ललिता वासनिक, संजीव गौतम, अनिल गडरिया, अनिल चौकीकर और प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रभारी लक्ष्मी डेहरिया, सुनील बीरखरे, सुधीर गौतम, श्री प्रकाश डेहरिया सहित शिक्षक शिक्षिकाएँ उपस्थित रहे।
Tags
खेल समाचार