शहर में बन रहे डिवाइडर के चलते दिनभर उड़ने वाली धूल के चलते लोगों का जीना हुआ दुश्वार

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7

शहर में बन रहे डिवाइडर के चलते दिनभर उड़ने वाली धूल के चलते लोगों का जीना हुआ दुश्वार

केएमबी रूकसार अहमद

सुल्तानपुर। नगर क्षेत्र में इन दिनों डिवाइडर बनाने का काम चल रहा है लेकिन जिम्मेदार कार्यदाई संस्था लोगों के स्वास्थ्य को लेकर लापरवाह दिख रही है। दिन भर निर्माणाधीन डिवाइडर के चलते उड़ने वाली धूल से लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। दरियापुर से लेकर पोस्ट ऑफिस चौराहे व पंजाब नेशनल बैंक से गोलघाट तक धूल उड़ने से परेशान लोग मास्क लगाकर धूल से बचने का इंतजाम कर रहें है। शहर में दिनभर उड़ने वाली धूल के चलते लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। डॉक्टरों का कहना है कि धूल के कणों से आस्थमा के साथ ही कई तरह की बीमारियां होने की संभावना हैं। सबसे ज्यादा दिक्कत बुजुर्गों और बच्चों को है, उनमेें निमोनिया और ब्रानकाइटिस की बीमारी बढ़ रही हैं। अस्थमा के मरीजों का दम घुट रहा है। आम लोगों में भी आंखों में जलन के साथ पानी बहने की समस्या बढ़ी है। लोग चर्म रोग की चपेट में आ रहे हैं। डिवाइडर के निर्माण में लापरवाही के चलते इन दिनों पूरा शहर धूल से सना है। बरसात के दिनों में नाला निर्माण, फुटपाथ की इंटरलाकिंग और डिवाइडर बनाने के लिए की गई खुदाई के बाद अब चारों तरफ सड़कों पर धूल ही धूल है। इसके बाद भी संबंधित विभाग के अफसर लापरवाह बने हुए हैं। लगभग एक माह से बनी इस समस्या के चलते अब लोग तेजी से बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। शहर में उड़ रही धूल के कारण लोगों को श्वांस लेने में तकलीफ हो रही है। कम उम्र के बच्चे और बुजुर्गों के फेफड़े पर इसका सीधा असर पड़ रहा है। इस तरह की समस्याओं से पीड़ित लोगों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है। चिकित्सकों द्वारा धूल से बचने के लिए मास्क लगाने की सलाह दी जा रही है। वायु प्रदूषण में सबसे अधिक धूल के कण शामिल होने के कारण वातावरण प्रदूषित हो गया है। वातावरण प्रदूषित होने के कारण अब तो लोगों ने सुबह के समय सड़क किनारे मार्निंगवॉक करना भी बंद कर दिया है।

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

और नया पुराने

نموذج الاتصال