आजीविका मिशन कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
केएमबी रुकसार अहमद
सुल्तानपुर। जनपद के सभी ब्लॉकों के उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) कर्मियों ने जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी सुल्तानपुर को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन देकर कहा शासन द्वारा इंक्रीमेंट के साथ मूलभूत मूलभूत भत्ते की सुविधा लागू की जाए। आजीविका मिशन कर्मियों की मांग है कि 12 वीं शासी निकाय व 18 वीं शासी निकाय में अनुमोदित मॉडल एचआर पॉलिसी का भी लाभ जीविका मिशन कर्मियों को दिया जाए। आजीविका मिशन कर्मियों का आरोप है कि पूर्व में हुई बैठक में इंक्रीमेंट के साथ मूल अधिकारों की सुविधा दिए जाने को लेकर निर्णय लिया गया था लेकिन आज तक कोई उचित कदम नहीं उठाया गया। इस अवसर पर ब्लॉक मिशन मैनेजर अंतिमेश्रवर सिंह अभिनाश यादव मनोज यादव शाजिया बेगम सीमा कश्यप रामशरण प्रजापति राजेश मिश्रा अनिल पटेल रतीलाल चौहान कामिनी अग्रहरि धर्मेंद्र सिंह शिवांशु दूबे डीईओ प्रतिभा श्रीवास्तव बृजेश शुक्ला आदि लोग उपस्थित रहे।
Tags
विविध समाचार