बाघ के हमले से युवक की दर्दनाक मौत, घटना से ग्राम में बनी तनावपूर्ण स्थिति
दूसरे दिन नागरिकों ने शव रखकर किया एनएच 44 जाम, हुआ भरी हंगामा
सिवनी। जिला के थाना अरी क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले ग्राम करकोटी वन समिति बकरम पाठ मैं दिनांक 29 सितंबर 2022 गुरुवार शाम को ग्राम करकोटी निवासी युवक पंचम सिंह उइके पिता मुंगी उइके उम्र 25 वर्ष खेत के समीप जंगल में मवेशी चराने गया था तभी झाड़ियों में छुपे बाघ ने अचानक पंचम पर हमला कर दिया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा वन अमले सहित अरी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंचे वन कर्मचारियों और पुलिस प्रशासन द्वारा ग्रामीणों से शव का पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम हेतु ले जाने की प्रक्रिया चालू की गई किंतु यहां के ग्रामीण आक्रोशित हो गए। ग्रामीणों की मांग है कि अब तक यहां आए दिन बाघ का मूवमेंट बना हुआ है। आए दिन बाघ कभी मवेशियों पर, कभी इंसानों पर हमला कर रहा है। इस बारे में कई बार संबंधित विभाग को अवगत भी कराया गया किंतु विभाग द्वारा किसी भी प्रकार की कोई उचित कार्रवाई नहीं की जा रही है। यहां बाघ की दहशत इतनी है कि शाम ढलते ही यहा के व्यक्ति अपने घरों से बाहर निकलने में तक कतराते हैं। दिन में भी लोग समूह बनाकर खेतों में कार्य करने के लिए जाते हैं।
ग्राम करकोटी, मगरकटा, आतरवानी, दुल्हापुर, दराशि, बकरमपाठ आदि ग्राम के नागरिकों ने बताया कि क्षेत्र में बाघ लगातार आतंक मचाए हुए हैं। पूर्व में भी एक व्यक्ति पर बाघ ने हमला करके मौत के घाट उतार दिया था, वही आए दिन पालतू मवेशियों पर जंगली जानवर हमला करते रहते हैं जिससे हम लोगों का जीना दुश्वार सा हो गया है। मृतक युवक के परिजनों में मृतक की वृद्ध माता एवं वृद्ध पिता जो कि लकवाग्रस्त है। युवक इकलौता घर का कमाने वाला वाला सदस्य था जिसको लेकर के ग्रामीणों द्वारा प्रशासन से मांग की गई कि उक्त व्यक्ति के परिजनों को ₹1करोड़ मुआवजा राशि के साथ ही एक केयर टेकर व्यक्ति जो इन बूढ़े मां बाप की देखरेख कर सकें, साथ ही युवक की बहनों को सरकारी नौकरी की मांग ग्रामीणों द्वारा रखी गई। इसी के साथ इस क्षेत्र पर लगातार हो रहे बाघ के मूवमेंट को देखते हुए वन विभाग को पिंजरा लगाकर तत्काल इस हमलावर बाघ को पकड़कर किसी और वन क्षेत्र पर छोड़ने की मांग ग्रामीणों द्वारा की गई। गुरुवार रात शाम की घटना होने के बाद 30 सितंबर 2022 शुक्रवार की सुबह तक कई वरिष्ठ अधिकारियों के न पहुंचने पर ग्रामीण आक्रोशित होकर नारेबाजी करने लगे। सुबह के 11 बजे तक भी प्रशासन द्वारा जब किसी प्रकार की भी कोई मांग पूरी होती नजर नहीं आई तो ग्रामीणजन उत्तेजित होकर के घटना स्थल से 12 किलोमीटर दूर ग्राम सड़क मोहगांव पहुंचकर एनएच 44 नेशनल हाईवे को चक्का जाम कर दिए। हाईवे के दोनों और कई किलोमीटर तक आने जाने वाले की लंबी कतार लग गई। लोगों द्वारा शव को पोस्टमार्टम करने के लिए नहीं ले जाने दिया गया। ग्रामीणों की मांग थी कि जब तक यह उचित मांगे प्रशासन द्वारा पूरी नहीं की जाएगी तब तक शव जगह से नहीं हटाया जाएगा और न ही चक्का जाम खत्म किया जाएगा।घटना स्थल और चक्का जाम की जगह पर जिले के विभिन्न थानों का पुलिस बल मौजूद रहा। खबर लिखे जाने तक ग्रामीणों और प्रशासनिक अमले की बातचीत जारी थी।
Tags
अपराध समाचार