कृषि कार्यालय भवन में कैंप लगाकर युवाओं से नौकरी पर नाम पर की जा रही धन उगाही
विकास खंड अधिकारी ने मीडिया से बातचीत करने से किया मना
तरवाॅ,आजमगढ। अभी कुछ दिन पहले एक भर्ती आई थी जिसमें जिले के प्रत्येक ब्लॉक में युवाओं की नियुक्ति होनी थी बाद में किसी कारण से भर्ती निरस्त कर दिया गया लेकिन कुछ लोगों ने उसका भरपूर फायदा उठाने की कोशिश किया। तरवा थाना क्षेत्र के तरवां ब्लॉक में बेरोजगार युवा नौकरी के लिए 500 की संख्या में उपस्थित रहे जहां पर एसआईएस सिक्योरिटी कंपनी का पैनल भर्ती कर रहा था जिसकी जानकारी किसी को भी नहीं थी। इसकी चर्चा पूरे क्षेत्र में यह थी कि जिले में सभी ब्लॉक में अलग-अलग तिथि पर बेरोजगारों को रोजगार कैंप लगा कर दिया जाएगा। 31 अगस्त 2022 दिन बुधवार को सुनिश्चित थी जिसका पेपर व्हाट्सएप के माध्यम से पूरे क्षेत्र में चल रहा था। भर्ती को लेकर तरवा ब्लॉक में क्षेत्र के बेरोजगार युवक भारी संख्या में पहुंच गए। वहां पर जाते ही यह पता चला कि यहां पर कोई सरकारी नौकरी की भर्ती नहीं चल रही है। नौकरी के नाम पर फार्म भरा जा रहा है गार्ड की नौकरी करनी थी। ब्लाक परिसर के सामने ही राजकीय कृषि बीज गोदाम के सरकारी बिल्डिंग मे एसआईएस सिक्योरिटी गार्ड के लिए प्राइवेट में नौकरी देने के नाम पर फार्म भरा जा रहा है। भर्ती का कार्य रजनीश राय के नेतृत्व में कार्य चल रहा था। वहां पर प्रति व्यक्ति से ₹350 लिया जा रहा था। युवकों से दो-तीन दिन के बाद ₹10000 की मांग भी की गई यूनिफॉर्म के लिए जिसको लेकर युवाओं में हड़कंप मच गया। सभी लोगों ने इसको फर्जी मानते हुए आपस में बहस करने लगे। विवाद की स्थिति देखते हुए कुछ देर के बाद सिक्योरिटी गार्ड में भर्ती करने वाले लोग वहां से चले गए। लोगों ने इसकी जानकारी खंड विकास अधिकारी प्रियंका सिंह को दिया लेकिन इस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई जबकि युवाओं ने यह आरोप लगाया कि वीडियो तरवा द्वारा इस पर ध्यान नहीं दिया।
इसकी जानकारी लेने के लिए वीडियो तरवा से जब पत्रकारों ने पूछा तो उन्होंने पत्रकारों के सवालों का जवाब देने से साफ मना कर दिया। उन्होंने बताया कि इसके बारे में मुझको कोई जानकारी नहीं है यह कहकर अपना पल्ला झाड़ लिया। वही कुछ युवाओं ने यह आरोप लगाया कि नौकरी के नाम पर युवकों से धन उगाही किया जा रहा है और काफी संख्या में लोग फार्म भरे और पैसा लेकर कंपनी वाले चले गए। युवाओं का फार्म राज्य की कृषि बीज गोदाम के भवन में लिया जा रहा था। राजकीय कृषि बीज गोदाम प्रभारी बलराज सिंह ने जब 112 नंबर का प्रयोग किया तो वह सभी लोग वहां से चले गए। बलराज सिंह द्वारा तरवा थाने में लिखित तहरीर देकर इसकी जानकारी और शिकायत किया।
Tags
विविध समाचार