शासकीय प्राथमिक शाला माईटोला बाबई में बीईओ ने किया निरीक्षण
मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान में भी पहुचे शिक्षा अधिकारी
छिंदवाड़ा। अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत बाबई के शासकीय प्राथमिक शाला माईटोला में अमरवाड़ा विकास खंड शिक्षा अधिकारी एन पी परतेती ने विद्यालय का निरीक्षण किया जिसमें इन्होंने विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं की डेली डायरी एम शिक्षा मित्र में ऑनलाइन उपस्थिति, छात्र उपस्थिति, प्रधानमंत्री पोषण आहार योजना, समग्र स्वच्छता अभियान के तहत विद्यालय में साफ सफाई व्यवस्था छात्रों को मिलने वाली छात्रवत्ति, निशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण, गणवेश वितरण सहित समस्त क्रियाकलापो की जानकारी ली। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं निरीक्षण के समय उपस्थित रहे। वही विकास खंड शिक्षा अधिकारी परतेती ने सभी छात्र छात्राओं को अध्यापन संबंधी विभिन्न जानकारियां ली साथ ही सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को शैक्षणिक गुणवत्ता को बढ़ाने को लेकर अच्छे से अच्छे प्रयास करने के दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर जन शिक्षक बैजनाथ साहू, रविशंकर सिरसाम सहित अन्य ग्रामीणजन प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
Tags
शिक्षा समाचार