किसान समस्याओं का निराकरण न होने पर लामबंद आंदोलन पर मजबूर होगा भाकियू
सुल्तानपुर। किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की किसान पंचायत का आयोजन विकासखंड लंभुआ के प्रांगण में किया गया। किसान पंचायत में मौजूद किसानों एवं किसान संगठन के पदाधिकारियों ने किसान समस्याओं के निस्तारण में प्रशासन द्वारा की जा रही हीला हवाली को गंभीरता से लिया। पंचायत में जल, जंगल एवं जमीन के संरक्षण के साथ किसानों को समय से बिजली पानी एवं खाद की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए जिला प्रशासन से मांग की गई। किसान पंचायत में किसानों से जुड़ी समस्याओं का 9 सूत्रीय ज्ञापन नायब तहसीलदार गरिमा भार्गव को सौंपा गया। ज्ञापन में उल्लिखित समस्याओं का यदि यथाशीघ्र समाधान प्रशासन के द्वारा न किया गया तो भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक एक बड़ा आंदोलन छेड़नें पर बाध्य होगी। किसान पंचायत में दिनेश प्रताप सिंह जिलाध्यक्ष, नरेंद्र प्रताप सिंह प्रवक्ता, राजेंद्र वर्मा पूर्व जिलाध्यक्ष, नसीम अहमद अध्यक्ष सदर, कालिका प्रसाद शर्मा, रामनरेश तहसील अध्यक्ष कादीपुर, त्रिभुवन दत्त उपाध्याय, गब्बर शर्मा, कर्मराज द्विवेदी जिला महासचिव, मीडिया प्रभारी रिजवान अहमद के साथ बड़ी संख्या में भाकियू कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Tags
कृषि समाचार