शासकीय महाविद्यालय कुरई में आजादी के अमृत महोत्सव पर विविध प्रतियोगिता आयोजित हुई
सिवनी। शासकीय महाविद्यालय कुरई, सिवनी (मप्र) में स्वाधीनता के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा हैं। यह अमृत महोत्सव 15 अगस्त 2023 तक सम्पूर्ण भारत वर्ष में मनाया जाएगा। स्वाधीनता के अमृत महोत्सव में उन सभी अज्ञात एवम ज्ञात बलिदानियों का स्मरण करेंगे जिनका देश को स्वाधीन कराने में उल्लेखनीय योगदान रहा हैं। इसी तारतम्य में शासकीय महाविद्यालय कुरई में 5 से 13 सितंबर 2022 तक महाविद्यालय स्तर पर विविध प्रतियोगिता आयोजित की गई। जैसे-निबंध, भाषण,फैंसीड्रेस इत्यादि। इन सभी प्रतियोगिताओं को सहसंयोजक डॉ श्रुति अवस्थी, डॉ कंचनबाला डावर, तीजेश्वरी पारधी, सारंग लडविकर के सहयोग से सम्पन्न कराया गया। इसके साथ ही प्राचार्य बीएस बघेल के मार्गदर्शन में प्रबुद्ध संगोष्ठी आयोजित कर देशभक्त वीर- वीरांगना, बलिदानियों के देश के लिए दिए गए उनके बलिदान को याद किया गया। संगोष्ठी में मुख्य वक्ता मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कुरई ए.के. बोरकर ने अपने विचार रखते हुए कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के माध्यम से उन सभी लोगों को स्वतंत्रता और लोकतंत्र के सही मायने बताना बहुत जरूरी हैं कि इन 75 वर्षों में भारत ने क्या उपलब्धियां हासिल की। आजादी के अमृत महोत्सव के माध्यम से वोकल फार लोकल को भी बढ़ावा दिया जाना हैं। सभी प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने उत्साह से भाग लेकर आजादी के अमृत महोत्सव पर आयोजित महाविद्यालय स्तर प्रतियोगिता को सफल बनाया। प्रतियोगिता समापन उपरांत आजादी के अमृत महोत्सव प्रभारी प्रो. पंकज गहरवार ने सभी शिक्षकों व विद्यार्थियों का आभार प्रकट किया। प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार हैं- चित्रकला प्रतियोगिता- फिजा खान (प्रथम)
अनम खान (द्वितीय),
शिफा अंजुम (तृतीय)
निबंध प्रतियोगिता-
पूजा डोंगरे (प्रथम,)
आस्था डहरवाल(द्वितीय)
प्राची लाड़े (तृतीय)
रांगोली प्रतियोगिता-
ईशा लांजेवार (प्रथम),
कीर्ति ( द्वितीय),
किम्मी पराते(तृतीय)
पोस्टर प्रतियोगिता-
अनम खान(प्रथम)
फिजा खान (द्वितीय)
अलमास खान (तृतीय)
फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता
आलिया खान (प्रथम)
वैभव साहू (द्वितीय)
शुभम सोनी ( तृतीय)
भाषण प्रतियोगिता -
फिजा खान (प्रथम)
प्राची लाड़े (द्वितीय)
किम्मी पराते (तृतीय)
कविता लेखन
शुभम सोनी (प्रथम)
शिरीन सुल्ताना खान (द्वितीय)
Tags
शिक्षा समाचार