न्यायालय में पेशी के दौरान पुलिस को चकमा देकर फरार अभियुक्त गिरफ्तार
केएमबी रूकसार अहमद
सुलतानपुर। न्यायालय में पेशी के वक्त पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार अपराधी विक्की पुत्र राकेश सिंह आखिरकार शनिवार की सुबह पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस को यह कामयाबी नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के मालगोदाम के पास मिली। पकड़े गए बदमाश के पास से एक तमंचा, दो कारतूस बरामद हुई।
पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने बताया कि अपर पुलिस अधीक्षक विपुल कुमार श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी नगर राघवेंद्र चतुर्वेदी के पर्यवेक्षण में इस संवेदनशील घटना के फरार बंदी की गिरफ्तारी के लिए क्राइम ब्रांच टीम एवं नगर कोतवाली की पुलिस को निर्देशित किया गया था। जिसके क्रम में लगातार फरार हुए अपराधी की तलाश में पुलिस टीम लगी थी। वहीं क्षेत्र में भ्रमण के दौरान, कोतवाली नगर थानाध्यक्ष राम आशीष उपाध्याय को मुखबिर से सूचना मिली कि सुल्तानपुर जिला न्यायालय से फरार अपराधी विक्की पुत्र राकेश सिंह निवासी डेहरिआनसोन थाना, डेहरी जनपद रोहतास, प्रांत बिहार का रहने वाला है। वह कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के माल गोदाम मोड़ पर खड़ा है, जो भागने के कहीं फिराक में है। सूचना पर क्राइम ब्रांच टीम एवं कोतवाली नगर थाना प्रभारी राम आशीष उपाध्याय सब इंस्पेक्टर आनंद प्रकाश श्रीवास्तव, सब इंस्पेक्टर मुकेश कुमार, सब इंस्पेक्टर नियाजी हुसैन एवं अन्य पुलिस कर्मियों के साथ मालगोदाम मोड़ से ही फरार शातिर बदमाश को दबोच लिया। शातिर बदमाश को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को एसपी सोमेन बर्मा ने दस हजार रुपये पुरस्कार देने की घोषणा की।गिरफ्त में आने के बाद बदमाश विक्की पुत्र राकेश सिंह ने बताया कि उसके ऊपर पूर्व में कई मुकदमे दर्ज हैं। 2020 में अपनी ही प्रेमिका के माता-पिता को जिंदा जला देने के आरोप में जिला कारागार सुल्तानपुर में बंद था। काफी दिनों से जेल में रहने के बाद जब जमानत नहीं मिली तो पेशी के दौरान वह भागने का निर्णय ले लिया। सुल्तानपुर जिला न्यायालय में मौका मिलते ही वह पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया। वही कोतवाली नगर थाना प्रभारी राम आशीष उपाध्याय के नेतृत्व में मिली इस कामयाबी पर पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने दस हजार रुपए इनाम के रूप में पुलिस मित्रों को देने की घोषणा की।
Tags
अपराध समाचार