बेखौफ चोरों ने लंभुआ कोतवाली पुलिस को दी खुली चुनौती
केएमबी रुखसार अहमद
सुल्तानपुर। कोतवाली लम्भुआ क्षेत्र में ताबड़तोड़ हो रही चोरियों को रोकने में पुलिस नाकाम नजर आ रही है। बेखौफ चोरों ने पुलिस को खुली चुनौती दी। चोरों में पुलिस का कोई भय नहीं रहा। लंभुआ कोतवाली के निवासी डीआईजी सुभाष दूबे के चाचा समेत दो घरों को चोरों ने निशाना बनाया। चोरों ने दोनो घरों से लाखों के माल के पर हाथ साफ किया। दोनो घरों से लाखों के जेवरात और नगदी लेकर चोर फरार हो गए। डीआईजी सुभाष दुबे के चाचा व पूर्व प्रधान राम प्रसाद शुक्ला के यहां चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया। चोरी की घटना की सूचना पर गांव पहुंची पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है लेकिन अभी भी पुलिस के हाथ खाली हैं। लंभुआ क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी से लोगों में आक्रोश एवं भय व्याप्त है। मामला लंभुआ कोतवाली के दूल्हापुर गांव का है जहां चोरों ने पुलिस के इस्तकबाल को चुनौती देते हुए चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरी की घटना के संबंध में थानाध्यक्ष लंभुआ से बात की गई तो उन्होंने बताया कि चोरी की रिपोर्ट दर्जकर पुलिस जांच में जुटी है लेकिन अभी तक चोरों का कोई सुराग नहीं लग सका है।
Tags
अपराध समाचार