निर्माणाधीन फोरलेन पर खड़ी ट्रक में जा घुसी सफारी, एक की मौत जबकि दो घायल
केएमबी रुखसार अहमद
सुल्तानपुर। निर्माणाधीन फोरलेन पर उस समय अफरा तफरी एवं हड़कंप मच गया जब सुल्तानपुर से वाराणसी की तरफ जा रही सफारी फोरलेन पर खड़ी ट्रक में जा घुसी। फोरलेन पर खड़ी ट्रक में टाटा सफारी की टक्कर में सफारी सवार एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई जबकि महिला समेत दो अन्य घायल हो गए। बताया जा रहा है कि यह परिवार चार धाम की यात्रा से लौट रहा था और सड़क हादसे का शिकार हो गया। यह दर्दनाक सड़क हादसा चांदा कोतवाली क्षेत्र के निर्माणाधीन फोरलेन पर रात में हुआ। कोतवाल चांदा से बातचीत करने पर पता चला कि चंदौली निवासी राजेश कुमार सिंह पुत्र गोपाल सिंह परिवार समेत दर्शन के लिए कहीं गए हुए थे, वापस आते समय लखनऊ वाराणसी राजमार्ग पर दुर्घटना के शिकार हो गए जिसमें राजेश कुमार सिंह की मौके पर मौत हो गई और अन्य दो घायलों को मामूली चोटें आई हैं। मृतक राजेश कुमार सिंह के शव को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है।
Tags
विविध समाचार