काउंसिल आफ उद्योग व्यापार मंच के पदाधिकारियों ने जिला उद्योग उपायुक्त से किया मुलाकात
सुल्तानपुर। काउंसिल ऑफ उद्योग व्यापार मंच के पदाधिकारियों ने जिला उद्योग उपायुक्त अनूप श्रीवास्तव से औपचारिक मुलाकात किया। मुलाकात के दौरान जनपद के उद्यमियों एवं व्यवसायियों के लिए सरकारी योजनाओं के विषय में बृहद चर्चा हुई। चर्चा के दौरान मुख्यतः प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना एवं ओडीओपी योजना मुख्य रूप से विचार विमर्श किया गया। उपायुक्त अनूप श्रीवास्तव ने जनपद के प्रत्येक व्यवसायियों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु मंच के व्यवसायियों से बैठक कर सरकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान करने का आश्वासन दिया। उल्लेखनीय है कि काउंसिल आफ उद्योग व्यापार मंच जिले का एकमात्र व्यापारियों का संगठन है जो सदैव व्यापारियों के हित के लिए संघर्ष करता रहता है। उपायुक्त के साथ उक्त मुलाकात का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंद व्यवसायियों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाना है। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष अशोक कसौधन, जिलाध्यक्ष कुलदीप गुप्ता, नगर अध्यक्ष रवि सोनी, नगर उपाध्यक्ष राजेश महेश्वरी आदि पदाधिकारीगण मौजूद रहे।
Tags
व्यापार समाचार