05 बच्चियों के डूबने की घटना से आहत डीएम व एसपी ने मौके का किया निरीक्षण
सुलतानपुर 22 अक्टूबर।जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा द्वारा थाना मोतिगरपुर क्षेत्र अन्तर्गत 05 बच्चियां कालीगंज मार्केट के पश्चिम में मझुई ड्रेन पर गिली मिट्टी निकालने गयी थी एक बच्ची डूबने लगी, जिसे बचाने के प्रयास में और चारो बच्चियां मझुई ड्रेन नदी में डूबने की घटना के सम्बन्ध में घटना स्थल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मृतक के परिजनों से मुलाकात की। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक विपुल कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य उपस्थित रहे। विदित रहे कि जयसिंहपुर के पेमापुर में आज बड़ी घटना हो गई। गांव के बगल से गुजरी कूरेभार ड्रेन में पांच किशोरियां डूब गईं। ग्रामीणों ने चार के शव निकाल लिए जबकि एक लापता है। पुलिस ग्रामीणों की मदद से तलाश में जुटी है। उक्त गांव के बगल से कूरेभार ड्रेन गुजरी है। इसी में नहाते समय पांच बच्चियां गहरे पानी मे जाने की वजह से डूब गईं। साथ गईं अन्य बच्चियों ने भागकर इसकी सूचना गांव वालों को दी। देखते ही देखते ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। कई लोग ड्रेन में उतरे। आशमीन (15)वर्ष, आशिया (15)वर्ष, नन्दिनी (14)वर्ष, अनजान (13)वर्ष का शव कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। खुशी (13)वर्ष की तलाश जारी है। पुलिस द्वारा मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
Tags
विविध समाचार