100 रूपए के बल्ब चोरी के आरोप में दरोगा जी को एसएसपी ने किया निलंबित

100 रूपए के बल्ब चोरी के आरोप में दरोगा जी को एसएसपी ने किया निलंबित

केएमबी संवाददाता

प्रयागराज। फूलपुर थाने में तैनात एक दरोगा रात में ड्यूटी के दौरान बल्ब चोरी करते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। शुक्रवार को सोशल मीडिया पर उसका वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गई। एसएसपी शैलेष पांडेय ने इस प्रकरण में सीओ फूलपुर की रिपोर्ट पर आरोपी दरोगा को निलंबित कर दिया। पुलिस के मुताबिक, दशहरा के दौरान फूलपुर थाने के दरोगा राजेश वर्मा की एक जगह पर ड्यूटी लगी थी। रात में वह पान की दुकान के पास ड्यूटी कर रहा था। इस बीच वह दुकान के पास लगे बल्ब को निकालने पहुंच गया। इधर-उधर देखा और बल्ब निकालकर जेब में रख लिया। इसके बाद वहां अंधेरा छा गया। इस घटना के करीब आठ दिन बाद शुक्रवार को किसी ने वहां लगे सीसीटीवी फुटेज का वीडियो वायरल कर दिया। इस वीडियो में दरोगा चोरी करते हुए नजर आ रहा है। सीसीटीवी फुटेज को पुलिस अफसरों को ट्वीट कर शिकायत की गई। ट्वीटर पर ही सीओ फूलपुर मनोज सिंह को जांच का आदेश हो गया। सीओ ने जांच कर अपनी रिपोर्ट एसएसपी को सौंपी। इसी आधार पर कार्रवाई हो गई। दूसरी ओर आरोपी दरोगा राजेश वर्मा ने बयान दिया कि रात में ड्यूटी के दौरान उसे नींद आने लगी थी और बल्ब की रोशनी उसके चेहरे पर पढ़ रही थी इसलिए वह उसको निकाल लिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष फूलपुर से बात की गई तो उन्होंने बताया प्रकरण सही है। इस संबंध में एसएसपी द्वारा दरोगा को निलंबित कर दिया गया है लेकिन इस प्रकरण का दूसरा पक्ष यह भी है कि बल्ब निकालकर दरोगा अपनी ड्यूटी पॉइंट पर लगाने जा रहा था। मामले की जांच जारी है, जांच उपरांत आवश्यक विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال