इब्राहिमपुर मारपीट एवं आगजनी के चार दिन बाद भी वलीपुर बाजार बन्द, प्रशासन ने लगाई धारा 144
केएमबी ऋतिक मिश्रा
सुल्तानपुर। इब्राहिमपुर में देवी प्रतिमा विसर्जन शोभायात्रा के दौरान मूर्ति पर हुई पत्थरबाजी और आगजनी के चौथे दिन भी बाजार पूरी तरह से बन्द है। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर चप्पे-चप्पे पर पुलिस व पीएसी के जवान मुस्तैद हैं। करवा चौथ के व्रत पर्व का समान खरीदने के लिए महिलाओं को दुसरी बाजार जाना पड़ा। प्रतिमा विसर्जन शोभायात्रा के दौरान सोमवार की देर शाम इब्राहिमपुर में पत्थरबाजी और आगजनी हुईं थीं हमले में दो पुलिस कर्मी 10अन्य लोग घायल हो गए थे।
दूसरी तरफ आगामी त्योहारों में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिले में धारा 144 लगा दी गई है जो 2 दिसंबर तक प्रभावी रहेगी। उप जिलाधिकारी वन्दना पाण्डेय ने बताया कि इस धारा 144 लगने के बाद सार्वजनिक स्थलों पर शराब, पान, गुटखा का सेवन नहीं कर सकते हैं। पांच लोगों के एक साथ खड़े होने पर पाबंदी रहेगी। फेेेसबुक, ट्वीटर पर भ्रामक पोस्ट नहीं होगी। बिना सक्षम अधिकारी की अनुमति के बिना ध्वनि विस्तारक यंत्रों, डीजे पर रोक रहेगी। सार्वजनिक स्थलों असलहे लेकर नहीं चलेगा। प्रशासन द्वारा चेतावनी दी गई कि कानून का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई होगी।
Tags
विविध समाचार