शासकीय महाविद्यालय कुरई में मनाई गई महात्मा गांधी की 153वी जयंती
सिवनी। शासकीय महाविद्यालय कुरई में 2 अक्टूबर 2022 को गांधी जयंती मनाकर राज्य सरकार द्वारा शुरू किया गये प्रदेश व्यापी नशामुक्ति अभियान कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सोशल मीडिया के प्लेटफाॅर्म यूट्यूब के द्वारा महाविद्यालय में दिखाया गया। सीधे प्रसारण के पश्चात महाविद्यालय में नशामुक्त समाज के संकल्पना के लिए शपथ ली गई। शपथ का वाचन महाविद्यालय प्राचार्य ने किया। शपथ का अनुवाचन महाविद्यालय स्टाॅफ और विद्यार्थियों ने किया। इस दौरान सभी राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवको, स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन योजना के कॅरियर मित्रों, खिलाड़ियों ने संकल्प लिया की हम जीवन में नशा नहीं करेंगे क्योकि नशा एक सामाजिक अभिशाप है। जो हमारे पारिवारिक जीवन, आर्थिक विकास एवं राष्ट्रीय चरित्र का ह्यस कर रहा है। इस सामाजिक बुराई को जड़ से उन्मूलन करने हेतु हरसंभव प्रयास करेगें। गांधी जयंती के पावन अवसर पर महाविद्यालय में रासेयो के स्वयंसेवको ने वृक्षारोपण कर संक्षिप्त स्वच्छता अभियान चलाया गया। महात्मा गांधी का मानना था हमें अपने आस-पास स्वच्छता का माहौल विकसित करने की जरूरत है। महात्मा गांधी ने पर्यावरण सुरक्षा आंदोलन के लिए एक उपयोगी नारा दिया था। ‘‘पृथ्वी के पास सभी की जरूरत को पूरा करने के लिए पर्याप्त संसाधन है। लेकिन हर किसी के लालच को नहीं।’’ गांधी जयंती के अवसर पर महाविद्यालय में निबंध लेखन व नारा लेखन प्रतियोगिता संपन्न हुई। इन प्रतियोगिताओं को डाॅ. कंचनबाला डावर व तीजेश्वरी पारधी के सहयोग से संपन्न कराया गया। इस अवसर पर रासेयो कार्यक्रम अधिकारी पंकज गहरवार ने कहा कि सम्पूर्ण विश्व को सत्य और अहिंसा का मार्ग दिखाने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर उनके चरणों में कोटिशः नमन। प्रो0 गहरवार ने हिन्दी साहित्य के कवि रामधारी सिंह दिनकर प्रसिद्ध कविता से गांधी जी को याद किया- ‘‘एक देश में बाँध संकुचित करो न इसको गांधी का कर्तव्य क्षेत्र दिक नहीं, काल है गांधी है कल्पना जगत के अगले युग की गांधी मानवता का अगला उद्विकास है।’’ इस कार्यक्रम में प्राचार्य बी.एस. बघेल एवं समस्त स्टाॅफ जिनमें पवन कुमार सोनिक, डाॅ. श्रुति अवस्थी, डाॅ. मधु भदौरिया, डाॅ. कंचनबाला डावर, जयप्रकाश मेरावी, संदीप झारिया एवं प्रमोद ठाकरे के साथ-साथ विद्यार्थी जिनमें शिफा अंजुम, रेहाना खान, मनीषा भलावी, निकिता नागवंशी, संजय धुर्वे, रविन्द्र गोनगे, शिल्पी मसराम, शबनम उइके एवं जितेन्द्र मर्सकोले की उपस्थिति रही। बहुमुखी प्रतिभा की धनी छात्रा आस्था राय ने महात्मा गांधी का स्केच बनाकर महात्मा गांधी को सच्ची श्रंद्धाजली अर्पित की।
Tags
शिक्षा समाचार