दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे एवं ईंट-पत्थर, 16 लोग हुए चोटिल
केएमबी रूकसार अहमद
सुल्तानपुर। जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच कहासुनी हो मारपीट में 16 लोग चोटिल हो गए। जमीन के संबंध में कहासुनी से शुरू हुए विवाद मारपीट बदल गया। इस दौरान दोनों पक्षों से ईट पत्थर व लाठी डंडा चलने से गांव में अफरा तफरी कर माहौल बना रहा। मामला दोस्तपुर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव का है जहां जमीनी विवाद में दोनो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले। ग्राम वासियों द्वारा घायलों को सीएससी दोस्तपुर लाया गया व घटना की सूचना स्थानीय थाने को दी गई। सीएचसी के डॉक्टरों ने 4 लोगों की हालत को गंभीर देखते हुए जिला चिकित्सालय सुल्तानपुर रेफर कर दिया। इस संदर्भ थानाध्यक्ष दोस्तपुर से वार्ता की गीतों उन्होंने बताया थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव में दो पक्षों में आपसी विवाद हो गया था जिसमें कई लोग घायल हुए थे। 4 लोगों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। दोनों पक्षों के तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर 13 लोगों के विरुद्ध शांति भंग की कार्यवाही की गई है।
Tags
विविध समाचार