चाँदा में तीन दशकों से आयोजित होते आ रहे त्रिदिवसीय मानस सम्मेलन 19 अक्टूबर से
चाँदा सुल्तानपुर। मानस जागरण समिति प्रतापपुर कमैंचा के तत्वावधान में आयोजित होने वाले त्रिदिवसीय मानस सम्मेलन की तैयारियां अंतिम दौर में है। समिति के अध्यक्ष सभाजीत मिश्र ने बताया कि आगामी 19, 20 व 21 अक्टूबर 2022 को मानस सम्मेलन का आयोजन किया गया है। मानस सम्मेलन सरस्वती विद्या मंदिर कादीपुर रोड चाँदा के परिसर में आयोजित होगा। श्री मिश्र ने आगे बताया इस सम्मेलन में पं.मदन मोहन मिश्र "मानस कोविंद" काशी से पंडिता अखिलेश्वरी जी व राम जी रामायणी जालौन से पंडित आशुतोष द्विवेदी प्रतापगढ़ से सम्मेलन में आने की स्वीकृति प्रदान की है। कार्यक्रम शाम 7:00 से मध्य रात्रि 11:00 तक चलेगा। कार्यक्रम तैयारियों की दृष्टि से 19 अक्टूबर 2022 को विशाल शोभायात्रा नगर के चतुर्दिश मार्गो से होकर निकाली जाएगी। उसी दिन देर शाम मानस सम्मेलन का शुभारंभ भी होगा। बताते चलें इस मानस सम्मेलन पड़ोसी जनपद जौनपुर प्रतापगढ़ के अलावा स्थानीय भक्तगण बड़ी संख्या में प्रतिभाग करते हैं। सम्मेलन विगत तीस वर्षों से निरंतर आयोजित होता आ रहा है।
Tags
विविध समाचार