आगामी त्योहार के मद्देनजर आबकारी की ताबड़तोड़ कार्यवाही में 20 लीo अवैध शराब बरामद, चार को जेल
जयसिंहपुर, सुल्तानपुर। गांवो में बना रहे कच्ची शराब के कारोबारियों और अवैध तरीके से बेच रहे शराब के माफियाओं के खिलाफ आबकारी विभाग का ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान जारी है। आगामी धनतेरस, लक्ष्मी पूजा, दीपावली आदि त्योहारो के मद्देनजर जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के आबकारी निरीक्षक डॉ महेंद्र प्रताप वर्मा के नेतृत्व में लगातार क्षेत्र में विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिससे शराब माफियाओं में lआबकारी विभाग का खौफ साफ दिखता नजर आ रहा है। छापेमारी अभियान के क्रम में रविवार को आबकारी निरीक्षक डॉ महेंद्र प्रताप वर्मा व मोतीगरपुर पुलिस उपनिरीक्षक जगदीश सिंह की संयुक्त टीम द्वारा थाना क्षेत्र में ताबड़तोड़ छापेमारी की गई। जहां से 20 लीo अवैध कच्ची शराब को अपहृत करते हुए आबकारी की सुसंगत धाराओं में चार अभियोग पंजीकृत कर दयाशंकर बासुपुर, राम भवन, ओमप्रकाश और राम हरख निवासी गांव बहाउद्दीनपुर को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया। छापेमारी अभियान के दौरान आबकारी निरीक्षक द्वारा उक्त ग्राम में उपस्थित ग्रामवासियों को जहरीली शराब के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही साथ क्षेत्र में स्थित देशी, विदेशी और बीयर की दुकानों की भी चेकिंग की गई। जहां दुकान पर स्थित स्टॉक का क्यूआर कोड और बार कोड का मिलान किया गया और टेस्ट पर्चेजिंग भी कराई गई जो सही पाया गया। आबकारी टीम में आबकारी सिपाही शेष प्रताप सिंह, अभिनव कुमार सिंह आदि शामिल रहे। इस बाबत आबकारी निरीक्षक डॉ महेंद्र प्रताप वर्मा ने बताया कि छापेमारी में 20 लीo अवैध कच्ची शराब बरामद की गई। जिसमे चार लोगो को गिरफ्तार कर उन्हे जेल भेजा गया। क्षेत्र में छापेमारी का विशेष प्रवर्तन अभियान लगातार जारी रहेगा और पूरे क्षेत्र को कच्ची शराब और मिलावटी शराब से मुक्त कराया जायेगा। साथ ही साथ जनता से अपील है की किसी भी प्रकार के अवैध शराब के निर्माण व बिक्री की सूचना होने पर हमारे टोल फ्री नंबर 9454466019, 18001804331, 14405 पर दे।
Tags
अपराध समाचार