श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली के पलटने से अब तक 20 लोगों की मरने की खबर
केएमबी रूकसार अहमद
कानपुर। श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्राली के पलट जाने से हादसे में अब तक मरने वालों की संख्या 22 बताई जा रही है जबकि कई अन्य की गंभीर रूप से घायल होने की खबर आ रही है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस राहत एवं बचाव कार्य में जुटी है। दर्दनाक हादसे से चारों तरफ केवल चीख पुकार ही सुनाई पड़ रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रद्धालु बड़ी संख्या में ट्रैक्टर ट्राली से चंद्रिका देवी मंदिर उन्नाव से दर्शन कर वापस गांव कोरथा लौट रहे थे। पुलिस एवं स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सीएचसी भेजा गया। साढ कस्बे के गौशाला के पास की घटना है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा कानपुर आउटर के साढ़ थाना क्षेत्र के पास हुआ। हादसे के दौरान उसमें बैठे श्रद्धालुओं में चीख-पुकार मच गई। ट्रॉली में करीब 40 लोग सवार थे सभी देखते ही देखते तालाब में गिर गए। कुछ लोग किसी तरह से बाहर आए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से लोगों को बाहर निकलवाया। तालाब से अब तक 22 लोगों के शव निकाले जा चुके हैं। कई अभी भी गंभीररूप से घायल हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस हृदय विदारक घटना को प्रदेश के मुखिया योगी आदित्य योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान में लिया है। हादसे के मृतकों के प्रति संवेदना एवं घायलों के उचित इलाज की निर्देश जिला प्रशासन को जारी किए।
Tags
विविध समाचार