रैक के प्वाइंट पहुंचने से पहले ही धान की रास्ते में हो रही है चोरी, बाईपास सड़क किनारे मिली धान की 20 बोरिया
सिवनी। जिले के गोदामों से सिवनी रेल्वे के रैक पाईंट तक पहुंचने वाले अनाज की बोरिया सिवनी बायपास मार्ग में जगदंबा समृद्धि कालौनी के समीप सड़क के किनारे झाडियों के बीच गुरुवार की दोपहर पडी मिली। जिसकी जप्ती नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा बनायी गई है। इस तरह की चोरी के पीछे ट्रांसपोर्ट कंपनी पर आरोप की उंगली उठ रही हे। जिनके कर्मचारियों के द्वारा चोरी करने के उद्देश्य से ट्रकों से परिवहन की जा रही बोरियां झाडियों के बीच छिपाकर रखी गई थी। नागरिक आपूर्ति निगम सिवनी के जिला प्रबंधक विख्यात हिंडोलिया से प्राप्त जानकारी अनुसार सिवनी बायपास में धान से भरी बोरियां झाडियों के बीच पडे होने की सूचना प्राप्त हुई थी इसके बाद तत्काल उनके मार्गदर्शन में अधिनस्थ अमले ने सूचना अनुसार बताए स्थान में पहुंचकर धान की 20 बोरीयां जप्त की गई है । खाद्य विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर इस प्रकरण की जांच की जाएगी। बताया गया कि गोदामों से रेल्वे रैक पाईंट तक अनाज परिवहन का कार्य जारी है जिसका ठेका जबलपुर की फर्म बालाजी ट्रांसपोर्ट कंपनी को दिया गया हे। सिवनी जिले में उपार्जित धान को गोदामों से परिवहन कर रेक प्वाइंट सिवनी तक ट्रकों के माध्यम से लोड कर परिवहन किया जा रहा है तथा ट्रेन के माध्यम से अन्य जिलों में पहुंचाने का कार्य चल रहा है जहां ड्राइवरों द्वारा अनाज चोरी की घटनाएं लगातार हो रही है उक्त प्रकरण कलेक्टर एवं अधिकारियों के संज्ञान में आने के बाद विभागीय अमला सक्रिय हुआ है। अब यह देखना है कि प्रशासन इस पर क्या कार्रवाई करता है क्योंकि उक्त कार्रवाई में ठेकेदार और ड्राइवर दोनों दोषी हैं रेलवे का रैंक प्वाइंट चालू हो गया हे यहां धान दूसरे जिलों में भेजी जा रही है इसी कारण से सोसायटी में रखा हुआ माल एवं गोदाम में रखे हुए धान के माल की रास्ते में चोरी हो रही है।
Tags
अपराध समाचार