21 वर्षीय युवक के फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने से गांव में मचा हाहाकार
केएमबी रूकसार अहमद
सुल्तानपुर। भीम वर्मा पुत्र श्रीराम वर्मा निवासी भपटा थाना कोतवाली देहात द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या की जाने की घटना प्रकाश में आई है। बताते चलें कि युवक रात में खाना पीना खाकर सोने चला गया। सुबह घर वालों ने देखा तो वह फांसी के फंदे से लटक रहा था। फांसी पर लटकते भीम वर्मा को देखते ही परिजनों में हाहाकार मच गया। देखते ही देखते मृतक भीम वर्मा के घर पर ग्रामवासियों का जमावड़ा हो गया। आनन-फानन में घटना की सूचना स्थानीय थाने के पुलिस को दी गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को उतरवाकर आवश्यक विधिक कार्रवाई हेतु पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 21 वर्षीय युवक के युवक के फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने से ग्रामवासियों में भय का माहौल व्याप्त है। घटना के संबंध में कोतवाल शिवाकांत त्रिपाठी से वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि घटना की वजह के बारे में जानकारी नहीं है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट की रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा और पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही की जाएगी।
Tags
अपराध समाचार