22 वर्षीय विवाहिता ने फांसी लगाई, पति समेत 6 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज
केएमबी रूकसार अहमद
सुल्तानपुर। कादीपुर कोतवाली क्षेत्र के बरवारीपुर गांव में 22 वर्षीय महिला ने बीते शुक्रवार की शाम फांसी से लटक अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया। पुलिस शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जनपद मुख्यालय भेज रही है। मामला कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बरवारीपुर गांव का है जहां की निवासी 22 वर्षीय राखी गुप्ता पत्नी दीपक गुप्ता शुक्रवार की शाम लगभग 5:30 बजे के बीच अंदर से कमरा बंदकर दुपट्टे से छत में लटक रहे पंखे से फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सुल्तानपुर भेज रही है। विदित हो कि बरवारीपुर गांव निवासी दीपक गुप्ता की शादी 22 माह पूर्व अमेठी जनपद की भादर निवासी राखी गुप्ता से हुई थी। 22 वर्ष की राखी गुप्ता की मौत को लेकर के क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। घटना के संदर्भ में कादीपुर कोतवाल ने बताया कि बरवारीपुर मृतक महिला के पति, ससुर समेत 6 लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया है लाश पोस्टमार्टम के लिए भेजी जा रही है।
Tags
अपराध समाचार