22 वर्षीय युवक ने गोमती नदी में लगाई छलांग, स्थानीय लोगों में फैली सनसनी
सुल्तानपुर। 22 वर्षीय युवक ने गोमती नदी में छलांग लगाई। कुड़वार थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोमती नदी के पुल से 22 वर्षीय राहुल यादव निवासी ग्रामसभा उपाध्यायपुर थाना बल्दीराय ने गोमती नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। राहुल के गोमती नदी में कूदने के घटना को कई लोगों ने देखा और मौके पर स्थानीय लोगों का जमावड़ा हो गया। स्थानीय लोगों के द्वारा घटना की सूचना कुड़वार पुलिस को दी गई घटना की सूचना पाकर थानाध्यक्ष कुड़वार मय फोर्स मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दिया। थानाध्यक्ष कुड़वार संदीप राय काफी पुलिसकर्मियों के साथ मौके वारदात तक पहुंचे लेकिन राहुल यादव का कोई पता नहीं लग सका है। थानाध्यक्ष कुड़वार संदीप राय का कहना है कि उन्होंने एनडीआरफ और गोताखोर टीम को सूचना दे दी है।एनडीआरएफ और गोताखोर की टीम के आते ही तलाशी अभियान चलाया जाएगा। राहुल यादव नदी में छलांग लगाने से पहले पुल के पास बनी रेलिंग पर अपना मोबाइल, पर्स एवं साइकिल को खड़ा कर दिया, उसके बाद नदी में छलांग लगा दी। परिवार के लोग प्रेम प्रसंग का मामला बता रहे लेकिन पुलिस अभी किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची। थाना अध्यक्ष कुड़वार ने बताया की पुलिस किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले घटना के हर पहलुओं की बारीकी से जांच कर रही है।
Tags
अपराध समाचार