पुलिस लाइन की निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारत से कूदकर 25 वर्षीय युवती ने दी जान
केएमबी रुखसार अहमद
सुल्तानपुर। पुलिस लाइन की निर्माणाधीन बिल्डिंग से कूदकर एक युवती ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। 25 वर्षीय युवती के निर्माणाधीन बिल्डिंग सेफ कूदने की घटना को देख पुलिस लाइन में खलबली मच गई। बताते चलें कि पूर्व पुलिस लाइन में बहुमंजली इमारत के निर्माण का कार्य प्रगति पर है। आज रविवार को विवेक नगर निवासी प्रियंका सिंह (25 वर्ष) पुत्री शिवराम सिंह ने 12 मंजिला निर्माणाधीन भवन पर चढ़कर नीचे छलांग लगा दी। इस अप्रत्याशित एवं हृदय विदारक घटना की सूचना मिलते ही पूरे पुलिस लाइन में हलचल मच गई। पुलिस लाइन में मौजूद लोगो के द्वारा युवती जिला अस्पताल लाई गई जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। नगर कोतवाली पुलिस से वार्ता की गई तो उन्होंने बताया 25 वर्षीय युवती की मृत्यु हो चुकी है। पुलिस द्वारा मामले में आवश्यक विधिक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। दूसरी तरफ मृतका के परिजनों की अगर मानें तो प्रियंका सिंह काफी दिनों से मानसिक रूप से अस्वस्थ थी। इस अप्रत्याशित घटना से परिजन स्तब्ध हैं और रो-रोकर परिजनों का बुरा हाल हो गया है।
Tags
अपराध समाचार