26 अक्टूबर 2022 को "गोवर्धन पूजा-प्रकृति के कृतज्ञता का महोत्सव" का आयोजन
बिछुआ। कुशाभाऊ अंतर्राष्ट्रीय म.प्र जन अभियान परिषद के तत्वावधान में गोवर्धन पूजा प्रकति के कृतज्ञता का महोत्सव का आयोजन कार्यक्रम का सीधा प्रसारण। म.प्र जन अभियान परिषद द्वारा आज जनपद पंचायत सभाकक्ष में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा गोवर्धन पूजा का विशेष प्रसारण किया गया जिसमें सभी नवांकुर संस्था सभी ग्राम प्रस्फुटन समिति बीएसडब्ल्यू एवं एमएसडब्ल्यू के छात्र व परामर्शदाता व ब्लॉक समन्वयक दीपक गेडाम की उपस्थिति में कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया गया साथ ही कार्यक्रम के माध्यम से सभी को मुख्यमंत्री द्वारा गोवर्धन पूजा के अवसर पर गौ माता का संरक्षण व समाज जीवन के लिए आवश्यकता विशेष है। कृषि में आवश्यक गोबर व गौमुत्र से प्राकृतिक खेती की सम्भावना आवश्यक है व सभी किसान भाई खेतो में गौ पशु बैल जोड़ी से खेती की परंपरा बनाये रखे ताकि गौ माता का पालन पोषण हो सके। साथ ही गौशाला का संरक्षण व पर्यावरण में भी गौमाता की विशेष भूमिका बताई गई कि समाज के प्रत्येक नागरिकों को पर्यावरण का संरक्षण करना चाहिए साथ ही पर्यावरण का दोहन करे न कि शोषण ओर समाज के सभी नागरिकों को हर शुभ कार्य जन्म दिवस शादी व अन्य कार्यक्रम को पौधारोपण करने का निश्चय करना चाहिए ताकि पर्यावरण संरक्षण में प्रत्येक नागरिकों जिम्मेदारी ले सके एवं जल संरक्षण भी पर्यावरण के लिए आवश्यक है ताकि जल को आज बचाने का संरक्षण करने की योजना बनाई गई तो आने वाले भविष्य में जल के संकट का सामना नही करना होगा। प्रत्येक व्यक्ति जितना जल लगे उतना ही उपयोग करने का संदेश दिया साथ ही ऊर्जा संरक्षण का संदेश दिया जितनी आवश्यक है ऊर्जा का उतना ही उपयोग करे ताकि पर्यावरण का संतुलन बनाया जा सके। कार्यक्रम में पर्यावरण मंत्री व वृंदावन मंदिर से आये पंडित जी द्वारा गौमाता की विशेषता बताई व मुख्यमंत्री के गोवर्धन पूजा पर विशेष कार्यक्रम के लिए आभार माना एवँ जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष डॉ जमादार द्वारा इस कार्यक्रम की सराहना की एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्ययोजना को प्रदेश में मुख्यमंत्री मंत्री द्वारा विचारों को प्रगट किया। इसके लिए आभार माना एवं जन अभियान परिषद भी इस कार्य को पूरे प्रदेश के ग्रामो तक ले जाने का कार्य करेगी ये निश्चय किया गया एवं कार्यक्रम का आभार प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम में समाजसेवी गायत्री परिवार से विशाल जी बंदेवार अयोध्या प्रसाद सोनी जी नवांकुर संस्था से भजनलाल बर्मा, विजय वर्मा, महेश डेहरिया, योगेश बोपटे व रामराज्य वर्मा, लक्ष्मीधर माहोरे व बलिराम गाकरे, राजकुमार साहू महेंद्र केवटे, हिम्मत सोनी व अन्य प्रस्फुटन समिति के सदस्य व बीएसडब्ल्यू एवं एमएसडब्ल्यू के छात्र व समाजसेवी की उपस्थिति रही।
Tags
विविध समाचार